Bhiwani News :शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने में भूमिका निभाएं विद्यार्थी: राजीव वत्स

0
197
Students should play a role in ensuring 100% voting: Rajiv Vats
(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मनोज कुमार दलाल के दिशा निर्देश पर स्वीप अभियान के तहत मंगलवार को लोहारू में स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लोहारू में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वीप टीम के नोडल अधिकारी  राजीव वत्स ने छात्र-छात्राओं से लोकतंत्र के महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान के लिए आमजन को जागरूक करने के अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त आधार प्रदान करने में एक-एक मत की अहमियत है। ऐसे में मतदाताओं को जागरूक कर जिम्मेदारियों का पालन सुनिश्चित करें।
राजीव वत्स ने छात्राओं को कहा कि अपने घर, गांव और आस-पास के गांवो में लोगों को मतदान करने के लिये प्रेरित करें। इस मौके पर प्राचार्य राजीव आर्य ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य तय कर कठोर मेहनत करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि दृढ़ संकल्प व अटल इरादा हो तो सफलता हाथ लगेगी, इसलिए विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में मेहनत व ईमानदारी को सदैव अपने साथ रखें। ईमानदारी के कारण जीवन में कुछ बाधाएं आ सकती हैं, लेकिन ईमानदारी के रास्ते पर चलने से हमें जो शक्ति मिलती है वह हमें बाधाओं से पार पाने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि हम कहीं भी रहें कुछ भी बन जाएं देश सेवा हमारा ध्येय होना चाहिए। इस मौके पर स्कूल प्राचार्या राजीव आर्य, प्रवक्ता उमेद सिंह, सुरेश कुमार, मुकेश धानिया, राजेश कुमारी, राजेंद्र सिंह, जगवीर दहिया, सुनीता, बबिता, कमल शर्मा, महेश ग्रेवाल सहित स्कूल स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रहे।