• वैश्य महाविद्यालय में फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन

(Bhiwani News) भिवानी। विद्यार्थी अपने अध्ययन काल में शैक्षणिक एवं अन्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अर्जित गए ज्ञान व अनुभव के आधार पर अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता से आगे बढ़ते हुए अपने बेहतर भविष्य की और आगे बढ़े। यह बात स्थानीय वैश्य महाविद्यालय के हिंदी विभाग में एमए हिन्दी के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा सत्र पूरा करने वाले फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित विदाई समारोह के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने कही।

विद्यार्थियों ने अपने विषय से संबंधित जो शिक्षा ग्रहण की है, उसी का अनुसरण करते हुए वे आगे बढ़े

समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संजय गोयल, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल तंवर, प्राध्यापिका डॉ. आशा रानी, डॉ. कामना कौशिक, डॉ. विपिन गुप्ता, प्राध्यापक सुनील कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहें। हिंदी विभागाध्यक्ष डा. अनिल तंवर ने कहा कि विद्यार्थियों ने अपने विषय से संबंधित जो शिक्षा ग्रहण की है, उसी का अनुसरण करते हुए वे आगे बढ़े।

समारोह में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। समारोह में मंच का सफल संचालन छात्रा छवि ने किया। विदाई समारोह में एमए हिंदी फाइनल के छात्र कुलदीप को मिस्टर फेयरवेल व एमए हिंदी फाइनल की छात्रा एकता को मिस फेयरवेल चुना गया।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : लिटल हार्टस स्कूल के नन्हे-मुन्नों ने उमंग व उत्साह के साथ मनाया फन-फेयर