Bhiwani News : छात्र जीवन की यादें जीवंत रखते हुए लक्ष्य की ओर आगे बढ़े विद्यार्थी : डॉ. संजय गोयल

0
90
Bhiwani News : छात्र जीवन की यादें जीवंत रखते हुए लक्ष्य की ओर आगे बढ़े विद्यार्थी : डॉ. संजय गोयल
वैश्य महाविद्यालय में विदाई समारोह के दौरान विद्यार्थियों को सम्मानित करते महाविद्यालय स्टाफ सदस्य।
  • वैश्य महाविद्यालय में फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन

(Bhiwani News) भिवानी। छात्र जीवन की यादें सदैव जीवंत रहती हैं। छात्र-छात्राओं को एक दूसरे से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए।। यह बात स्थानीय वैश्य महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा सत्र पूरा करने वाले फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित विदाई समारोह का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य डा. संजय गोयल ने कही। उन्होंने कहा कि धूप व छाव एक दूसरे के पूरक हैं।

उसी प्रकार प्रत्येक विद्यार्थी के आगमन एवं विदाई पर जो अनुभूति होती है, वह सदैव याद रखी जाती हैं। विद्यार्थियों को चाहिए कि अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहकर उन्नति के उच्च शिखर तक पहुंचें। वैश्य महाविद्यालय भिवानी के वाणिज्य विभाग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा सत्र पूरा करने वाले फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

विदाई समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई

विदाई समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य संजय गोयल एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. पवन गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए किया गया। विदाई समारोह में मंच का सफल संचालन छात्रा भूमिका एवं छात्र कुनाल ने संयुक्त रूप से किया। विदाई समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान छात्र पुषांत को मिस्टर फेयरवेल व छात्रा गुंजन को मिस फेयरवेल चुना गया।

समारोह में छात्र तुषार को मिस्टर स्टार व छात्रा कंचन को मिस स्टार, छात्र विशाल को मिस्टर नटखट, व छात्रा खुशी को मिस ब्यूटी चुना गया। साड़ी गेम में छात्र कार्तिक को विजेता घोषित किया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। समारोह को सफल बनाने में छात्रा नेहा,तनिषा,शिवानी, भूमिका, छात्र कुनाल, हिमांशु, केशव का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भाजपा शासनकाल में देश व प्रदेश का बिना भेदभाव के हो रहा है चहुमुंखी विकास : मोहित चौधरी