(Bhiwani News) भिवानी। चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय, भिवानी के मीडिया एंड कम्युनिकेशन स्टडीज विभाग के विद्यार्थियों ने आज स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय का भ्रमण किया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजीव सैनी ने विद्यार्थियों को जनसंपर्क विभाग के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किस प्रकार से जनसंपर्क विभाग सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने का काम करता है।
विद्यार्थियों से परस्पर आपसी संवाद के दौरान उन्हें सरकारी प्रेस विज्ञप्ति तैयार करने बारे जानकारी दी गई। इसके अलावा विद्यार्थियों को विभाग की आउटडोर पब्लिसिटी के बारे में बताया गया। सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी दी गई। इसके अलावा जर्नलिज्म में करियर के बारे में भी विद्यार्थियों के साथ चर्चा की गई।
इस दौरान मीडिया एंड कम्युनिकेशन स्टडी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. उमा शाह ने बताया कि विद्यार्थियों का व्यवहारिक ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से समय-समय पर उनका मीडिया से संबंधित संस्थाओं का दौरा कराया जाता है। मकसद यही है कि कक्षा में थ्योरी पढऩे के साथ-साथ इन बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान में मिल सके। सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी देवेन्द्र फोगाट ने भी विद्यार्थियों को जनसंपर्क विभाग की कार्य प्रणाली के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गांव चांग से अयोध्या के लिए रवाना हुई अयोध्या यात्रा
बड़ी संख्या में नशीले पदार्थ, हथियार और नकदी बरामद Delhi News Update (आज समाज), नई…
कहा, अब 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च Punjab Farmers Protest (आज समाज), चंडीगढ़ :…
छह साल बाद 20 जनवरी रहा सबसे ज्यादा गर्म Delhi Weather News (आज समाज), नई…
दो दिन में दो हत्याओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर खड़े किए सवाल Delhi Crime…
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…