Bhiwani News : जिला स्तर पर बाल महोत्सव में लिटल हार्टस के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

0
61
Students of Little Hearts hoisted the flag in the district level Children's Festival
प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते।

(Bhiwani News) भिवानी। जिला बाल कल्याण अधिकारी भिवानी द्वारा बाल भवन पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय बाल महोत्सव आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंदर विभिन्न समूहों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत एकल नृत्य प्रतियोगिता के प्रथम ग्रुप में आशिता ने प्रथम, द्वितीय वर्ग में अवनी ने तृतीय, तृतीय वर्ग में साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। एकल गायन प्रतियोगिता के द्वितीय वर्ग में आशी ने द्वितीय, तृतीय वर्ग में मंतिका ने द्वितीय व चतुर्थ वर्ग में यशस्वी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किए।

क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता के द्वितीय गु्रप में मान्या ने द्वितीय, थाली पूजन प्रतियोगिता के चतुर्थ वर्ग में दृष्टि ने प्रथम व तृतीय वर्ग में एंजल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एकल शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता के तृतीय वर्ग में तेजस्वनी ने द्वितीय, द्वितीय वर्ग में सुहाना ने द्वितीय व प्रांजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किए। दिया सजाओ प्रतियोगिता के द्वितीय वर्ग में प्रतीक ने सांत्वना पुरस्कार, रंगोली प्रतियोगिता के तृतीय ग्रुप में बरखा ने सांत्वना पुरस्कार, मानसी ने फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में प्रथम व देशभक्ति स्मूह गायन प्रतियोगिता के चतुर्थ वर्ग में यशस्वी, प्राची, सिद्धि, यशिका, सृष्टि, दृष्टि, रितिका व किर्ति ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर लिटल हार्टस ग्रुप के एमडी पवन गोयल व भावना गोयल ने बच्चों की इस उपलब्धि पर सभी बच्चों व अध्यापकों को उनके अथक परिश्रम की सराहना करते हुए व उनका उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : दक्षता विकास कार्यक्रम है बेहतर शिक्षण के लिए महत्वपूर्ण : प्रो. टंकेश्वर