![Students of Government Model Sanskriti Vidyalaya shine in National Children's Science Exhibition Bhiwani News : राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय के छात्र चमके](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2025/01/Students-of-Government-Model-Sanskriti-Vidyalaya-shine-in-National-Childrens-Science-Exhibition-696x679.webp)
(Bhiwani News) भिवानी। राई स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय सोनीपत में आयोजित 51वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के दो होनहार छात्रों निशांत शर्मा और गगनदीप ने गाइड टीचर अनिल कुमार अरोड़ा व मनोज कुमार के नेतृत्व में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व किया।
छात्रों ने सीआरआईएसपीआर 9 एंजाइम का उपयोग करते हुए एड्स एचआईवी को समाप्त करने के लिए एक अभिनव समाधान प्रस्तुत किया
विद्यालय की प्राचार्या सविता घणघस ने बताया कि कक्षा 11 के इन छात्रों का मॉडल स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई संभावनाओं को उजागर करता है। छात्रों ने सीआरआईएसपीआर 9 एंजाइम का उपयोग करते हुए एड्स एचआईवी को समाप्त करने के लिए एक अभिनव समाधान प्रस्तुत किया। इसके साथ ही उन्होंने इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए तुलसी, आंवला, करी पत्ता और लौंग जैसे पारंपरिक भारतीय आहार की उपयोगिता को प्रदर्शित किया।
विद्यार्थियों की इस सफलता पर विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्राचार्या सविता घणघस ने छात्रों और गाइड टीचर्स प्रवक्ता अनिल कुमार अरोड़ा और मनोज कुमार को बधाई देते हुए विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों राकेश रोहिल्ला, राकेश वाधवा, हेमंत कुमार, अमित कुमार, सुशीला और गुरदीप के योगदान की सराहना की।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : संयुक्त किसान मोर्चा ने सर छोटूराम की 80 वीं पुण्यतिथि मनाई