Bhiwani News : केआर पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर मनाया शिक्षक दिवस

0
277
Students celebrated Teacher's Day by planting saplings in KR Public School.
शिक्षक दिवस पर पौधारोपण करते विद्यार्थी।

(Bhiwani News) भिवानी। शिक्षक दिवस के मौके पर स्थानीय घोसियान चौक स्थित केआर पब्लिक स्कूल में वीरवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में पौधें रोपित कर शिक्षक दिवस मनाया। स्कूल चेयरमैन हीरालाल, रोशनलाल अग्रवाल व बच्चों ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक संजय शर्मा ने कहा कि शिक्षक बच्चों में अच्छे संस्कार रोपित कर समाज को सही दिशा देने का काम करते है। उन्होंने कहा कि शिक्षक के बिना किसी भी व्यक्ति का जीवन अधूरा है।

इसीलिए हमें अपने गुरू के बताए मार्ग पर चलना चाहिए, ताकि हम भी भविष्य में अच्छे नागरिक बन पाएं। उन्होंने कहा कि माता-पिता के बाद अध्यापक ही हमारे जीवन को एक सही राह देते हैं और बेहद महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाते हैं। वह न केवल हमें शिक्षा देते हैं बल्कि असल जिंदगी में सफल की हिम्मत भी देते हैं। इस अवसर पर नीलम, मोनिका, रेखा, आरती, लक्ष्मी, पूजा, याचना, वंदना, कविता, संजू, दीपिका, रमेश सहित समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।