- खिलाडिय़ों के सम्मान से मेहनत को पहचान व अन्य युवाओं को मिलती है प्रेरणा : सविता घणघस
(Bhiwani News) भिवानी। मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी के मुक्केबाजों ने समय-समय पर अपनी खेल प्रतिभा के जौहर दिखाकर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भिवानी का सीना गर्व से चौड़ा करने का काम किया है। खिलाडिय़ों की मेहनत एवं प्रतिभा की बदौलत ही आज विश्व भर में भिवानी व हरियाणा प्रदेश का नाम गर्व से लिया जाता है। इसी कड़ी में स्थानीय राजकीय मॉडल सस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 8वीं कक्षा के छात्र शिवम ने ऑल इंडिया इंटर साई बॉक्सिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर ना केवल विद्यालय, बल्कि भिवानी जिला का नाम राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर से चमकाने का काम किया है।
पदक विजेता खिलाड़ी का बुधवार को विद्यालय परिसर में पहुंचने पर प्राचार्य सविता घणघस सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने फूल-मालाएं पहनाकर उसका जोरदार स्वागत किया। इस बारे में जानकारी देते हुए डीपीई सुधीर मलिक व शारीरिक प्रवक्ता मदन गोपाल ने बताया कि महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 4 से 17 नवंबर तक ऑल इंडिया इंटर साई बॉक्सिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में उनके विद्यालय के 8वीं के छात्र शिवम ने 37 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय व जिला का नाम रोशन किया है।
जिसका आज विद्यालय पहुंचने पर स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय प्राचार्या सविता घणघव ने पदक विजेता खिलाड़ी शिवम को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ी शिवम की मेहनत और उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेंगी तथा वे भी शिक्षा के साथ-साथ खेलों को अपनाकर राष्ट्र की तरक्की में अपना योगदान देंगे। प्राचार्या ने कहा कि स्वागत समारोह से खिलाडिय़ों को सार्वजनिक रूप से पहचान और सम्मान मिलता है, जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है और समाज में एक सकारात्मक संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि खेल एक तरफ जहां युवाओं को अनुशासन में रहना सिखाता है तो वही एकाग्रता के स्तर को भी बढ़ाता है। इसलिए प्रत्येक युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर प्रवक्ता सत्येंद्र सिंह, राकेश रोहिल्ला, डा. अनिल अरोड़ा, प्रवीण गोयल व मनोज शर्मा सहित समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : वैश्य महाविद्यालय एवं टाइम्स ग्रुप के बीच हुआ एमओयू साईन