Bhiwani News : 10वें अखिल भारतीय छात्र सम्मेलन के लिए छात्र सम्मेलन का पोस्टर किया जारी

0
137
Student conference poster released for 10th All India Student Conference
छात्र सम्मेलन का पोस्टर जारी करते छात्र नेता।

(Bhiwani News) भिवानी। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) ने 27 से 29 नवंबर तक तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली में होने वाले 10वें अखिल भारतीय छात्र सम्मेलन की तैयारी के लिए मीटिंग की और छात्र सम्मेलन का पोस्टर जारी किया। एआईडीएसओ के प्रदेश सचिव उमेश मौर्य ने कहा कि यह छात्र सम्मेलन स्कूलों की तालाबंदी, फीस वृद्धि और पाठ्यक्रम को विकृत करने के खिलाफ, शिक्षा के निजीकरण, व्यापारीकरण, सांप्रदायीकरण और केंद्रीकरण को रोकने व विश्वविद्यालय को पर्याप्त फंड देने और अध्यापकों की स्थायी भर्ती की मांग को लेकर हो रहा है।

केंद्र सरकार के इशारे पर हरियाणा सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को तेजी से लागू कर रही

जिसमें देश के कोने-कोने से हजारों छात्र और शिक्षक शामिल होंगे। यह छात्र सम्मेलन शिक्षा आंदोलन के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा। छात्र नेत्री ईशा ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर हरियाणा सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को तेजी से लागू कर रही है। ग्रेजुएशन कोर्स को 3 साल की बजाय 4 साल का कर दिया, यूनिवर्सिटी के अनुदान को खत्म किया जा रहा हैं, शिक्षकों और गैर शिक्षकों की स्थाई भर्ती नहीं की जा रही है।

शिक्षा का मतलब पैसा दो डिग्री लो बना दिया। यूनिवर्सिटी के दरवाजो को आम छात्रों के लिए बंद किया जा रहा। एआईडीएसओ प्रदेश के छात्रों से आह्वान करता है कि केंद्र व राज्य सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार आंदोलन गठित करते हुए इस छात्र सम्मेलन में बढ़ चढक़र हिस्सा लें और सफल बनाए।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : लिटल हार्टस के प्रांगण में विद्यार्थियों ने लिया संसदीय गतिविधि में भाग