• चुनाव से जुड़ी सभी टीमें, ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सेक्टर व पुलिस अधिकारी तालमेल स्थापित कर मतदान केंद्रों पर रखे पैनी नजर रखें: एसडीएम मनोज दलाल

(Bhiwani News) लोहारू। निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम मनोज दलाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव से जुड़ी टीम वीएसटी,एफएसटी, ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी आपस में तालमेल स्थापित कर सभी मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखें। ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का दौ

रा कर प्रत्येक गांव की स्थिति का जायजा लें ताकि चुनाव में कहीं पर भी कोई गड़बड़ी का आशंका न रहे।
निर्वाचन अधिकारी मनोज दलाल मंगलवार को बीडीपीओ कार्यालय में ड्यूटी मजिस्ट्रेट, सेक्टर अधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे। इस दौरान डीएसपी अशोक कुमार की उपस्थित रहे। उन्होंने लोहारू, बहल तथा सिवानी के थाना प्रभारी से प्रत्येक मतदान केंद्र तथा गांव की जानकारी ली और बारीकी से उसकी समीक्षा की। लोहारू, बहल तथा सिवानी के नायब तहसीलदार तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों से भी संबंधित ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र की तैयारियों समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी, रैंप आदि मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए। किसी भी मतदाता को मतदान करते वक्त कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। डीएसपी अशोक कुमार कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदान केंद्र पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी। पल-पल की खबर ली जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था मतदान केंद्रों पर की गई है। इस दौरान चुनाव ड्यूटी से जुड़े सभी अधिकारी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : सामान्य व पुलिस पर्यवेक्षकों ने किया राजस्थान सीमा पर लगाए गए पुलिस नाको का निरीक्षण