Bhiwani News :लोहारू की सडक़ों पर छुट्टा पशुओं का जमावड़ा, आमजन को हो रही परेशानी

0
228
Stray animals are gathering on the roads of Loharu, common people are facing problems
नगर के पुराना शहर स्थित माता चौक पर छुट्टा पशुओं का झुंड।

(Bhiwani News) लोहारू। शहर के मुख्य मार्गों गली-मोहल्लों में पशुओं का जमावड़ा रहने के कारण शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा इनके कारण कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं। इसमें कुछ वाहन चालक चोटिल भी हो चुके हैं। इन छुट्टा पशुओं को पकडक़र गौशाला या अन्य सुरक्षित जगह छोडऩे की जिम्मेदारी लोहारू नगरपालिका की है। लेकिन प्रशासन व नपा की लापरवाही से शहर में आवारा मवेशियों की तादाद दिनों दिन बढ़ रही है। वर्तमान में शहर की सडक़ों पर करीब 200 से अधिक छुट्टा पशु घूम रहे हैं। सब्जी मंडी क्षेत्र, पुराना शहर, माता चौक, परशुराम चौक पर तो आवारा सांड़ों का आतंक इस कदर है कि लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। शहर के लोग प्रशासन के प्रति सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं। मजे की बात यह है कि लोहारू समस्या समाधान सोशल मीडिया प्लेटफार्म में नपा के अधिकारी और कर्मचारी भी जुड़े हुए हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने आंखों पर पट्टी बांधकर पंगु बना हुआ है।

नगर पालिका से छुट्टा पशुओं के उचित प्रबंधन यानी गौशाला में छोडऩे की कई बार मांग कर चुके

विदित रहे कि लोहारू में छुट्टा पशुओं के कारण अनेक हादसे हो चुके है वहीं तीन लोग अपनी जान तक गंवा चुके है। लोहारू में अभी तक नंदी की टक्कर से बहुत हादसे हो चुके हैं। 2 जुलाई 2023 को नंदी की टक्कर से वार्ड नंबर 11 निवासी 55 वर्षीय मांगेराम की मौत हो चुकी है। वहीं शहर के वार्ड नंबर 2 में जगदीश की फरवरी 2023 में ही मौत हो चुकी है। वार्ड नंबर एक से हजारी लाल नंदी की चोट से घायल अवस्था में है जो चलने फिरने में असमर्थ है। ढाणी मालयान में और लोहारू के भौजानियां परिवार से भी 2023 में नंदी की टक्कर से मौत हो चुकी है। सामाजिक संगठन भी नगर पालिका से छुट्टा पशुओं के उचित प्रबंधन यानी गौशाला में छोडऩे की कई बार मांग कर चुके हैं परंतु इसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा। शहीद भगत सिंह कल्याण समिति के प्रधान जगदीश जायलवाल, भूपेंद्र कस्वां, बिजेंद्र सारडीवाल, राजेश शेखावत, श्याम लाल आदि ने बताया कि नगर के सभी मुख्य चौक पर छुट्टा पशुओं का साम्राज्य व आतंक इस कदर है कि चौक पार करते समय भी इनके हमले का डर रहता है। वीं स्कूली बच्चों को भी स्कूल आवागमन के समय भय बना रहता है। नपा द्वारा पिछले दिनों छुट्टा पशुओं के पकडऩे के लिए टैंडर जारी करने के दावे किए गए थे परंतु सडक़ों पर काल बनकर घूम रहे पशु दावों की पोल खोल रहे है वहीं नपा में टैंडर के नाम पर घपलेबाजी की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। शहरवासियों ने प्रशासन से छुट्टा पशुओं को  पकडक़र गौशाला में भिजवाने व उनके आश्रय का उचित प्रबंध करने की मांग की है।

 

यह भी पढ़ें : Jind News :रागिनी में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किनाना रहा प्रथम