Bhiwani News : भिवानी में बैंक लूटने की अजीबो-गऱीब घटना

0
167
भिवानी में बैंक लूटने की अजीबो-गऱीब घटना
भिवानी में बैंक लूटने की अजीबो-गऱीब घटना

(Bhiwani News) भिवानी। भिवानी में दिनदहाड़े एक बैंक की दीवार तोड़ कर लूट करने की कोशिश की गई। गनीमत रही कि लुट होने से पहले बैंक व पुलिस कर्मचारियों को पता चला और बैंक की दीवार तोड़ रहे आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गया। पूरी घटना हांसी रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक की है।

कज़ऱ् व लोन चुकाने के लिए बेरोजगार ने बैंक लुटने की बनाई योजना

बताया जाता है कि आरोपी ने 7 नवंबर को खाता खुलवाने के बहाने बैंक की रेकी की। आरोपी को ऐसे बैंक की तलाश थी, जिसके साथ में ख़ाली व सुनसान जगह हो। यहां भी इस बैंक के साथ ख़ाली प्लॉट हैं और झाड़ियां उगी हुई हैं। इसी का फायदा उठाया। आज महीने का चौथा शनिवार होने के चलते बैंक की भी छुट्टी थी। सिविल लाइन थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर विशेष ने बताया कि छुट्टी व साथ में ख़ाली व सुनसान प्लॉट का फ़ायदा उठा आरोपी दिनदहाड़े बैंक की लॉकर वाली दीवार तोड़ रहा था। इसी दौरान बैंक का एक कर्मचारी किसी काम से बैंक में आया।

छुट्टी के दिन दिनदहाड़े बैंक की दीवार तोड़ते आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

उसमें दीवार तोड़ने की आवाज़ आई तो डायल 112 को सूचना दी। पुलिस टीम मौका पर पहुँची और आरोपी को घेर कर दबोच लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी हिसार के बालसमंद गांव निवासी सत्यवान है, जो फिलहाल दिल्ली में किराये के मकान में रह रहा था। आरोपी काफ़ी पढ़ा लिखा है और बीबीसी चैनल में पत्रकार भी रह चुका है। पर पिछले एक साल से बेरोजगार था। इसके ऊपर कुछ कर्ज है और चार पाँच लाख का बैंक लोन भी है। जिसे उतारने के लिए ये इस बैंक को लूटना चाहता था।

यह भी पढ़ें: Realme C55 लग्जरी डिजाइन और दमदार  प्रोसेसर से लैस

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : भाजपा जिला संगठन के बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई