Bhiwani News : पूर्व मंत्री बाबू राम भजन अग्रवाल की 12वीं पुण्यतिथि पर स्टेशनरी वितरित की

0
151
Stationery distributed on the 12th death anniversary of former minister Babu Ram Bhajan Aggarwal
पूर्व मंत्री की पुण्यतिथि पर स्टेशनरी वितरित करते।

(Bhiwani News) भिवानी। हरियाणा सरकार में पूर्व में मंत्री रहे स्व. बाबू राम भजन अग्रवाल की 12वीं पुण्यतिथि पर अग्रवाल परिवार ने स्थानीय खाखी बाबा मिडल स्कूल व बाल सेवा आश्रम प्राईमरी स्कूल में जरूरमंद बच्चों को स्टेशनरी व खाद्य सामग्री वितरित की। इस दौरान उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल परिवार पूर्व मंत्री बाबू रामभजन अग्रवाल द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए जनसेवा के कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि भीष्ण गर्मी में लोगों की प्यास को बुझाने के लिए बाबू रामभजन अग्रवाल ने ठंडे पानी की प्याऊ लगवाई तथा जरूरतमंद लोगों के घरों तक टैंकरों द्वारा पानी पहुंचाने की रीत चलाई थी जोकि आज भी जारी है।

उन्होंने कहा कि वे जरूरमंद व असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे अग्रवाल परिवार उसे आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबू जी को शहर के लोगों के स्वास्थ्य की बड़ी चिंता रहती थी जिसके कारण वे समय-समय पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगवाते थे जोकि आज भी अग्रवाल परिवार द्वारा प्रत्येक रविवार को शहर के विभिन्न पार्कों में बीपी-शुगर जांच शिविर लगाया जाता है तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविर तथा रक्तदान शिविर आयोजित किए जाते हैं।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : अतिथि अध्यापकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें: Jind News : स्वास्थ्य विभाग में एनएचएम के तहत लगे कर्मियों ने चार दिन के लिए बढ़ाई हडताल

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : विकास कार्यों के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं : बिसम्बर वाल्मीकि