Bhiwani News : राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राज्य स्तरीय सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ

0
71
Bhiwani News : राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राज्य स्तरीय सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ
शिविर को संबोधित करते एडीसी हर्षित कुमार।
  • अनुशासन में रहकर ही विद्यार्थी जीवन में कर सकता है सफलता हासिल : एडीसी हर्षित कुमार

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ विद्यालय लोहड़ में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय राज्य स्तरीय शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भिवानी के अतिरिक्त उपायुक्त हर्षित कुमार ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी संतोष नागर पहुंची।

शिविर में 10 जिलों से पहुंचे विद्यालयों के करीबन 200 स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया

कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस जिला कोर्डिनेटर आनंद कुमार ने की तथा मंच का संचालन राकेश कुमार ने किया। राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा शिविर में 10 जिलों से पहुंचे विद्यालयों के करीबन 200 स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया। शिविर के पहले दिन स्वयं सेवकों को सडक़ सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के बारे में जारूक किया गया।

युवा शक्ति में बदलाव की क्षमता : संतोष नागर 

स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए एडीसी हर्षित कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं का जीवन सैनिकों की भांति अनुशासन में होना चाहिए, क्योंकि अनुशासन में रहकर ही विद्यार्थी सफलता हासिल कर सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी संतोष नागर ने कहा कि युवा शक्ति में बदलाव की क्षमता होती है तथा इस प्रकार के शिविर विद्यार्थी वर्ग को जागरूक कर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित करते है।

कार्यक्रम जिला मीडिया प्रभारी रामधन शास्त्री ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने जीवन में अनुशासन सर्वोपरि रखना चाहिए, क्योंकि अनुशासन ही सफलता पानी की पहली सीढ़ी है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने लक्ष्य को पहले से ही निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अनुशासन का पालन करते हुए सदैव कठिन परिश्रम करे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी के उपायुक्त व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नशा मुक्ति केंद्र का किया निरीक्षण