Bhiwani News : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित

0
96
Bhiwani News : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
आईएचआरसीसी के मुख्य आयुक्त डा. वीपी सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों का स्वागत करते।
  • आईएचआरसीसी के मुख्य आयुक्त डॉ. वीपी सिंह सहित राष्ट्रीय पदाधिकारी पहुंचे भिवानी
  • जागरूक व सभ्य समाज के निर्माण के लिए अधिकारों व नशे के खिलाफ जागरूकता जरूरी : डॉ. सिंह

(Bhiwani News) भिवानी। जिला के गांव पालुवास स्थित केंद्रीय विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद की कोर कमेटी एवं हरियाणा कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि परिषद के मुख्य आयुक्त डा. वीपी सिंह, राष्ट्रीय चेयरमैन अधिवक्ता आरवी मेहता, राष्ट्रीय वाईस चेयरमैन केतन मोदी, साहित्य विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश विद्रोही, कोर कमेटी सदस्य अश्वनी कुमार ने शिरकत की।

भविष्य की रणनीति एवं देश एवं प्रदेश की वर्तमान सामाजिक स्थिति व स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई

बैठक की अध्यक्षता परिषद के राज्य आयुक्त एवं राष्ट्रीय महासचिव डा. राजू जताई ने की। कार्यक्रम में पहुंचने पर डॉ. राजू जताई ने अतिथिगण का स्वागत किया। इस दौरान परिषद की भविष्य की रणनीति एवं देश एवं प्रदेश की वर्तमान सामाजिक स्थिति व स्थानीय मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य आयुक्त डा. वीपी सिंह ने राज्य आयुक्त डा. राजू जताई के नेतृत्व में समाज हित की दिशा में सराहनीय तौर पर किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

मीटिंग को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद मुख्य आयुक्त डॉ. वीपी सिंह ने कहा कि परिषद का मुख्य उद्देश्य मानवाधिकारों की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में कार्य करते हुए लोगों को इस बारे में जागरूक करना है।

उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों में जोश भरते हुए कहा कि वे लोगों को अपने अधिकारों एवं नशे जैसी सामाजिक बुराईयों से दूर रहने के प्रति जागरूक करें, ताकि एक जागरूक एवं सभ्य समाज का निर्माण किया जा सकें। राष्ट्रीय चेयरमैन अधिवक्ता आरवी मेहता एवं राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन केतन मोदी ने देश व प्रदेश को भ्रष्टाचार, अपराध एवं नशामुक्त बनाने के लिए आईएचआरसीसी के दृढ़ निश्चय के बारे में अवगत करवाया। इस मौके पर डा. राजू जताई ने कहा कि उनका उद्देश्य परिषद के उद्देश्यों की पूर्ति करना रहता है, जिसके लिए वे समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का भी आयोजन करते रहते है।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : भिवानी लोहा एसोसिएशन के प्रधान बने देवेन्द्र गुप्ता : अंशुल लोहिया