(Bhiwani News) भिवानी। सामाजिक कार्यों में सराहनीय कार्यो के चलते अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद के राज्य आयुक्त एवं राष्ट्रीय महासचिव डा. राजू जताई को इंडियन न्यूज मीडिया काउंसिल द्वारा वर्ल्ड ह्यूमन राइट अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया है। डा. राजू मेहरा को मिले सम्मान के बाद युवाओं में खुशी का माहौल है तथा सम्मान पाने के बाद युवाओं द्वारा उनका फूल-मालाओं से अभिनंदन किया गया। इस मौके पर डा. राजू मेहरा जताई ने इंडियन न्यूज मीडिया काउंसिल का आभार एवं युवाओं का धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है सामाजिक कार्यों के चलते अन्य युवाओं को समाजसेवा की तरफ अग्रसर करना है। उन्होंने कहा कि देश में बहुत से ऐसे महापुरुष हुए है, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में सर्वोच्च बलिदान तक दिया है। ऐसे महापुरुषों की जीवन गाथा से युवाओं को अवगत करवाकर उन्हे राष्ट्रहित में आगे बढ़ाना उनका उद्देश्य है। जिसके लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते है। उन्होंने कहा कि वे इंडियन न्यूज मीडिया काउंसिल का आभार जताते है, जिन्होंने उनके कार्य को देखते हुए उन्हे सम्मानित किया।