- रीना वर्मा का एक ही समय में चार संस्थाओं में चयन होना बताता है उनकी प्रतिभा : पीटीआई संजय
(Bhiwai News) भिवानी। गांव बापोड़ा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण पीजीटी गणित रीना वर्मा का शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने पर अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य विनोद कुमार द्वारा की गई तथा मंच का संचालन पीजीटी अंग्रेजी शीतल शर्मा ने किया। पीटीआई संजय यादव ने बताया कि रीना वर्मा प्रदेश भर की विज्ञान संकाय की एकमात्र ऐसी अभ्यर्थी है, जिसका चयन एक समय में ही चार स्थानों पर हुआ है।
रीना से प्रेरित होकर अधिक से अधिक शिक्षित होकर अपने राष्ट्र की तरक्की में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगी
उन्होंने कहा कि रीना वर्मा की उपलब्धि अन्य कई बेटियों के प्रेरणादायी साबित होगी तथा वे भी रीना से प्रेरित होकर अधिक से अधिक शिक्षित होकर अपने राष्ट्र की तरक्की में अपनी भूमिका सुनिश्चित करेंगी। प्राचार्य विनोद कुमार ने कहा कि आज महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर समाज व राष्ट्र का नाम ऊंचा कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभिभावक को चाहिए कि वे अपनी बेटियों को उनकी रूचि अनुसार शिक्षा व खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं, ताकि वे अपने सपनों की उड़ान भरकर सफलता के नए आयाम छू सकें। इस अवसर पर मनीष यादव, तिलकराज, मदन गोपाल, मीनाक्षी व नीलम सहित समस्त स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Bhiwani News : हरियाणा राज्य इकाई के त्रिवार्षिक चुनाव में चेयरमैन चुने गए प्राचार्य डॉ. संजय गोयल