Bhiwani News : पहली मिक्स सीनियर नेटबाल चैंपियनशिप में छाई श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की टीम

0
137
Sri Balaji Senior Secondary School team dominates the first mixed senior netball championship
सीनियर नेटबाल चैंपियनशिप की विजेता टीम के खिलाडिय़ों को सम्मानित करते स्कूल स्टाफ सदस्य।
  • श्रीबालाजी सी.सै. स्कूल की टीम ने मिक्स सीनियर नेटबाल चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

(Bhiwani News) भिवानी। खेल एवं खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने तथा अन्य युवाओं को भी खेलों की तरफ आकर्षित करने के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाना बहुत जरूरी है, ताकि युवा खेलों से जुडक़र राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकें।

 सीनियर मिक्स स्टेट नेटबॉल का आयोजन 21 व 22 सितंबर को खरखौदा में आयोजित की गई थी

यह बात जिला के गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की संचालिका रेणुका शर्मा व प्राचार्य बजरंग तंवर ने देश में पहली बार आयोजित हुई सीनियर मिक्स स्टेट नेटबॉल चैंपियनशिप में तृतीय स्थान हासिल कर लौटे विद्यालय के खिलाडिय़ों का सम्मान करते हुए कही।

प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए रेणुका शर्मा व बजरंग तंवर ने बताया कि देश में पहली बार सीनियर मिक्स स्टेट नेटबॉल का आयोजन 21 व 22 सितंबर को खरखौदा में आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के सीनियर वर्ग की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रदेश भर में विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया है।

प्रत्येक विद्यार्थी को किसी ना किसी खेल में जरूर भाग लेना चाहिए, ताकि वे शारीरिक व मानिसक रूप से स्वस्थ रह सकें

उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है तथा विद्यालय पहुंचने पर सोमवार को सभी खिलाडिय़ों को फूल-मालाएं पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। विद्यालय संचालिका रेणुका शर्मा व प्राचार्य बजंरग तंवर ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को किसी ना किसी खेल में जरूर भाग लेना चाहिए, ताकि वे शारीरिक व मानिसक रूप से स्वस्थ रह सकें।

उन्होंने कहा कि पदक विजेता खिलाडिय़ों के सम्मान समारोह से एक तरफ जहां विजेताओं का उत्साहवर्धन होता है तो वही अन्य युवाओं को भी इससे प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

 

ये भी पढ़ें : Jind News : किसानों के लिए सिर दर्द बने खेत उपकरण चोर गिरोह के दो सदस्यत काबू