Bhiwani News : खेलों से देशभक्ति एवं देश प्रेम की भावना को बढ़ावा मिलता है : डॉ जगबीर सिंह

0
94
खेलों से देशभक्ति एवं देश प्रेम की भावना को बढ़ावा मिलता है : डॉ जगबीर सिंह
खेलों से देशभक्ति एवं देश प्रेम की भावना को बढ़ावा मिलता है : डॉ जगबीर सिंह

(Bhiwani News) भिवानी। आज बेटियाँ विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी हैं और अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर देश विश्व में नाम रोशन कर रही हैं। बेटियों को खेलों में अधिक से अधिक बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए। यह विचार चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्मानी ने विश्वविद्यालय में खेल विभाग द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी हैंडबॉल महिला चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर खिलाडि़य़ों को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में कहे।

कुलपति ने कहा कि खिलाड़ी अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत, दृढ़ निश्चय और निरंतर अभ्यास से सफलता हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य बेहतर प्रशिक्षण एवं उचित प्लेटफार्म उपलब्ध करवा कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करना है।

खेलों में अधिक से अधिक बेटियों को बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए: प्रो दीप्ति धर्माणी

उन्होंने खिलाडय़िों से आह्वान किया कि वे हार से निराश होने की बजाय हार से सबक लेकर अपनी कमी को पहचाने और दुगनी मेहनत करें तथा आत्मविश्वास और अपने स्वाभिमान के साथ सफलता हासिल करें क्योंकि सफलता की हर सीढ़ी हार से ही होकर गुजरती है।

बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एवं सूचना आयुक्त डॉ जगबीर सिंह ने कहा कि हमारी धरती खेलों की है जिसे मिनी क्यूबा और छोटी कांशी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि खेलों से हमारे अंदर देश प्रेम एवं देशभक्ति की भावना पैदा होती है।

उन्होंने कहा कि एशियन खेलों और ओलंपिक खेलों में हमारी बेटियों ने विश्व पटल पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले, प्रसिद्ध खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के प्रसंगों के माध्यम से उनकी देश भक्ति पर प्रकाश डाला। उन्होंने महाभारत एवं रामायण के काल के भीष्म अर्जुन प्रसंग और जटायु के प्रसंग का उदाहरण देते हुए नारी सम्मान पर विस्तृत विचार रखे। कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी एवं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष, सूचना आयुक्त मुख्या अतिथि डॉ जगबीर सिंह ने संयुक्त रूप से युवाओं को जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने योग करतब दिखाए और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी ।

सुप्रसिद्ध भीम अवॉर्डी खिलाड़ी डॉ गुरमेल सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि संबोधित करते हुए महिला खिलाडय़िों को अपने अनुभव साझा करते हुए खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया। कुलसचिव डॉ भावना एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सुरेश मलिक ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। यूनिवर्सिटी की स्पोर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष डॉ मितेश भारद्वाज इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप की विस्तृत जानकारी दी। गौरतलब होगा कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में देशभर के 16 विश्वविद्यालयों से लगभग 350 महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ शमशेर सिंह अहलावत, स्पोर्ट्स काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉ वजीर सिंह,कार्यकारी जिला खेल अधिकारी विद्यानंद यादव, डॉ अश्वनी, डॉ सोनल, डॉ गीता, डॉ मंजीत, डॉ अगिन दलाल, डॉ अनुराग, डॉ सुनील शर्मा, विकास कोच, अजमेर कोच, मंजीत कोच, सुपरवाइजर रविंद्र शर्मा कुलदीप गुलिया, रजत, अंजू रानी सहित विश्वविद्यालय के अनेक कर्मचारी प्रशिक्षक एवं सैकड़ों खिलाड़ी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:  Save Phone Battery : क्या आपका स्मार्टफोन भी पहले जैसा बैटरी बैकआप नहीं देता, अपनाए ये टिप्स

यह भी पढ़ें: BYD Supercharging तकनीक, 5 मिनट चार्ज कर चलाओ 400KM