Bhiwani News : विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों की अहम भूमिका : डॉ. संजय गोयल

0
100
Bhiwani News : विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों की अहम भूमिका : डॉ. संजय गोयल
खिलाड़ी दीपक के महाविद्यालय में पहुंचने पर स्वागत करते महाविद्यालय स्टाफ सदस्य।
  • अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय ग्रेपलिंग में वैश्य महाविद्यालय के खिलाड़ी दीपक ने जीत गोल्ड

(Bhiwani News) भिवानी। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों की अहम भूमिका होती है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वो एकाग्रता से कड़ी मेहनत करते हुए खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़े।

यह बात स्थानीय वैश्य महाविद्यालय में छात्र दीपक द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में आयोजित अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय ग्रेपलिंग टूर्नामेंट में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त करने के पश्चात महाविद्यालय लौटने पर उसे सम्मानित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल ने कही।

प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक जीतना बहुत ही सराहनीय कार्य

उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक जीतना बहुत ही सराहनीय कार्य है। दीपक की इस सफलता पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट शिवरतन गुप्ता, वैश्य महाविद्यालय प्रबन्धक समिति के प्रधान अजय गुप्ता उपप्रधान सुरेश गुप्ता, महासचिव डॉ. पवन बुवानीवाला, कोषाध्यक्ष बृजलाल सर्राफ, ट्रस्टी विजय किशन अग्रवाल ने उसे बधाई दी।

डीन एकेडमिक डा. नरेंद्र सिंह एवं डीन स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो धीरज त्रिखा ने छात्र दीपक को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के प्रतिभा का सम्मान करने से उन्हें आगे बढऩे का जज्बा मिलता है।

यह भी पढ़ें : Sirsa News : सात दिवसीय शिविर के तहत स्वयंसेविकाओं ने विद्यालय भवन में की साफ सफाई