Bhiwani News : ठुकराल स्कूल में मेजर ध्यानचंद स्मृति में खेलों का आयोजन

0
163
Sports organized in memory of Major Dhyan Chand at Thukral School
विजेता टीम के साथ स्कूल के स्टाफ सदस्य।

(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय ठुकराल पब्लिक स्कूल में वीरवार को मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनकी याद में खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। खेलों में कक्षा छठी से कक्षा 12वीं  तक के बच्चों ने भाग लिया। वॉलीबॉल में प्रताप टीम विजेता रही। खेलों में विजेता टीमों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। खेलों का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।
स्कूल के संस्थापक ताराचंद ठुकराल, निदेशक नरेश ठुकराल, शशि ठुकराल, प्राचार्या सरोज शर्मा ने बताया कि मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनकी याद में स्कूल परिसर में खेलों का आयोजन किया गया हे। उन्होंने बताया कि इसमेें लेमन रेस, रस्सा कसी, थ्रो बॉल, वॉलीबॉल आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई हैं।

खेल प्रतियोगिता में लडक़े तथा लड़कियों की चार टीमों ने भाग लिया। लडक़ों में शिवाजी और टैगोर क्लब के बीच थ्रो बॉल व वॉलीबॉल खेल की प्रतियोगिता हुई। जिसमें थ्रो बॉल खेल में विजेता टीम शिवाजी तथा वॉलीबॉल खेल में विजेता टीम टैगोर रही। लड़कियों की टीम में टैगोर क्लब और प्रताप क्लब के बीच प्रतियोगिता हुई। जिसमें वॉलीबॉल में विजेता टीम प्रताप व थ्रो बॉल में विजेता टीम लक्ष्मी क्लब रही। विजेता टीमों को निदेशक नरेश ठुकराल द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। शारीरिक शिक्षा और खेल विभाग के अध्यापक राजेश कुमार तथा कोच विष्णु बिश्नोई को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। निदेशक नरेश ठुकराल ने बताया कि खेलों से हमारे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसि

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : अध्यापक संघ का त्रिवार्षिक सम्मेलन , अध्यापक नेताओं ने चलाया संपर्क अभियान