Bhiwani News : खेल प्रेमियों ने जरूरतमंद खिलाडिय़ों को करवाया खेल व सुरक्षा किट उपलब्ध

0
5
Sports lovers made sports and safety kits available to needy players
खिलाडिय़ों को खेल किट उपलब्ध करवाते समाजसेवी।
  • रा.व.मा.वि. कुडल के विद्यार्थियों को खेल, नी कवर व प्राथमिक उपचार किट करवाई मुहैया
  • खेल किट खिलाडिय़ों को खेल कौशल बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने में करते है मदद : अजय कुमार

(Bhiwani News) भिवानी। खिलाड़ी देश का गौरव होते है, जो कि अपनी प्रतिभा एवं मेहनत के बल पर राष्ट्र का नाम अंतर्राष्ट्रीय पटल पर रोशन करते है। ऐसे में खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करवाना खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में काफी महत्वपूर्ण साबित होता है। खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गांव कुडल के सरपंच प्रतिनिधी मास्टर सुरेंद्र व पूर्व बीडीसी मनोज कुमार, दानवीर कैलाश, मुरारी, अश्वनी के सहयोग से गांव कुडल स्थित वीर शहीद बनवारी लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के जरूरतमंद खिलाडिय़ों को खेल किट उपलब्ध करवाई गई।

इस दौरान खिलाडिय़ों को नी कवर एवं प्राथमिक उपचार किट भी उपलब्ध करवाई। इस मौके पर समाजसेवियों ने कहा कि खिलाडिय़ों को खेल का सामान उपलब्ध करवाना उनकी खेल प्रदर्शन और शारीरिक सुरक्षा दोनों के लिए महत्वपूर्ण साबित होता है। उन्होंने कहा कि खेल सामान उपलब्ध करवाने से खिलाडिय़ों के ना केवल प्रदर्शन को सुधार आता है, बल्कि उन्हे समग्र विकास व सुरक्षा की तरफ भी अग्रसर

उन्होंने कहा कि उचित खेल उपकरण खिलाडिय़ों को अपने खेल कौशल को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने में मदद करते है तथा खेल की सुरक्षा किट खिलाडिय़ों की शारीरिक सुरक्षा सुनिश्चित करती है। विद्यालय प्रभारी अजय कुमार ने विद्यार्थी जीवन मे खेलो के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलो से विद्यार्थियों का शरीर सुदृढ और शक्तीशाली बनने के साथ ही बुद्धि भी कुशाग्र होती है। जिस कारण पढ़ाई मे रुचि बढ़ती है। इसके अलावा खेल जीवन मे अनुशासन भी सिखाते है। इस अवसर पर गांव कुडल से सरपंच प्रतिनिधी मास्टर सुरेंद्र, एसएमसी प्रधान पवन, प्रविंद्र डीपीई, कोच विक्रम फौजी, कोच राहुल, कपिल, सोमवीर भी मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 150 लोगों ने करवाई जांच