(Bhiwani News) लोहारू। शहीदी दिवस के अवसर पर सिंघानी के खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए व्यवसायी दिनेश गोयल ने कहा कि शहीदों की याद में सिंघानी के खेल स्टेडियम में बड़ी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्रामीणों ओर कमेटी द्वारा किया गया है जो युवाओं को प्रेरणा देता रहेगा। गांव के सरपंच संजीत कुमार ने मुख्यातिथी का स्वागत किया। कबड्डी प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया इनमें ग्रीन आर्मी, राजीव गांधी स्पोर्टस एकेडमी रोहतक, लाखन माजरा, जाट सेंटर हिसार, भैंसवाल खुर्द सहित अनेक टीमों ने शिरकत की। दो दिवसीय खेलों में बुधवार सांय को ग्रीन आर्मी ओर राजीव गांधी स्पोर्टस एकेडमी रोहतक की टीमों के बीच फाईनल मैच खेला गया जिसमें ग्रीन आर्मी की टीम विजेता बनी। बुधवार को सभी प्रकार की दौंड़े आयोजित कराई गई तथा श्रद्धांजलि सभा के मौके पर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक तथा देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम के मौके पर पूर्व विधायक सोमवीर सिंह बतौर मुख्यातिथी शिरकत करेंगे अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन राजबीर सिंह फरटिया करेंगे। इस मौके पर समिति के प्रदीप कुमार, विकास कुमार, महावीरसिंह श्योराण, संदीप उर्फ कालू ठेकेदार, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र राठी, सत्यवान श्योराण, धनसिंह नागल, पूर्व सरपंच मुखत्यारसिंह, मास्टर राजपाल नंबरदार, रामपाल सिंघानी, स्टेट अवार्डी सतीश मेचू, मैच रेफरी राजकुमार, धर्मबीर, शीशराम, सुरेन्द्र, अनूप, सुरेन्द्र दलाल, कृष्ण कुमार नागल, राधेश्याम श्योराण, विकास श्योराण, संदीप, ललित कुमार, लोकेश कुमार, सहित युवाओं ने अनेक खिलाड़ियों व रोहतक के वरिष्ठ कोच सुरेश दलाल, संजय ने भूमिका निभाई।