- सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के पुत्र मोहित चौधरी ने विभिन्न गांवों का दौरा कर साधा ग्रामीणों से संवाद
(Bhiwnai News) भिवानी। देश व प्रदेश में बढ़ती पेयजल समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इसे अपनी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जल संरक्षण, जल आपूर्ति और जल प्रबंधन की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही हैं। भाजपा सरकार का उद्देश्य प्रत्येक घर तक जल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है तथा इस दिशा में अनेक योजनाओं पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।
यह बात भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के पुत्र मोहित चौधरी ने शनिवार को गांव नौरंगाबाद, बामला-एक व दो, फुलपुरा, कायला, बडाला, धारेडू, मानेहरू, उमरावत, कोंट आदि गांवों में धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कही। यह जानकारी सांसद चौ. धर्मबीर सिंह जी के मीडिया प्रभारी प्रविंद्र मांढ़ी ने दी।
दौरे के दौरान ग्रामीणों ने सडक़ बिजली, पानी, सीवरेज सहित अन्य समस्याओं से अवगत करवाया
उन्होंने बताया कि दौरे के दौरान ग्रामीणों ने मोहित चौधरी को सडक़ बिजली, पानी, सीवरेज सहित अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद मोहित चौधरी ने जल्द से जल्द उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मोहित चौधरी ने प्रत्येक जन से आह्वान किया कि वे जल की महत्ता को समझे तथा जल को व्यर्थ बहाने से बचे।
मोहित चौधरी ने कहा कि पेयजल समस्या से जूझ रहे क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। भाजपा सरकार ना सिर्फ पानी की उपलब्धता बढ़ाने पर ध्यान दे रही है, बल्कि इसके टिकाऊ प्रबंधन के लिए भी दीर्घकालिक रणनीतियां भी तैयार कर रही है। इस अवसर पर भूमि विकास बैंक के नवनियुक्त डायरेक्टर रामकिशन हालुवास, गांव के सरपंच, चेयरमैन, वाइस चेयरमैन एवम अनेक ज्येष्ठ, श्रेष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आज इन गांवों का करेंगे दौरा
भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के पुत्र मोहित चौधरी 26 अप्रैल को गांव ढ़ाणा लाडनपुर, ढ़ाणा नरसान धिराना कला/खुर्द, नवा, राजगढ़, ढ़ाणी जंगा, नंदगांव, रूपगढ़, झरवाई, देवसर, खरकड़ी राजपुरा आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को संबोधित करेंगे तथा उनकी समस्याएं सुनने के साथ सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से भी अवगत करवाएंगे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रता से आगे बढ़े विद्यार्थी : डॉ. संजय गोयल