- समाधान शिविर में सुनी गई शिकायतें
(Bhiwani News) भिवानी। जिला परिषद सीईओ अजय चोपड़ा ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में आयोजित समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने समाधान शिविर में पीआइडी यानी प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, सामाजिक पेंशन व आयुष्मान कार्ड आदि से संबंधित शिकायतें सुनी और समाधान बारे संबंधित अधिकारी को जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जिला और उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में आमजन की शिकायतों को सुनकर उनका त्वरित समाधान किया जा रहा है। ये समाधान शिविर प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में सभी विभागों के अधिकारियों संग एक स्थान पर बैठ कर लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं।
शिविर का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का गम्भीरता से समाधान करना
सीईओ श्री चोपड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार और उपायुक्त महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में समाधान शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों का शीघ्रता से निदान किया जा रहा है। समाधान शिविर के माध्यम से आमजन की समस्याओं का निवारण हो रहा है।
इस शिविर का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का गम्भीरता से समाधान करना और उन्हें सरकारी सेवाओं से जोडऩा है। समाधान शिविर में डीडीपीओ आशीष मान सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : अवैध खनन में टीम ने कब्जा में लिया एक ट्रैक्टर : उपायुक्त महावीर कौशिक