(Bhiwani News) भिवानी। उपायुक्त महावीर कौशिक ने कहा सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं और सेवाओं के लाभ लेने में आने वाली समस्याओं का समाधान हेतु जिला व उपमंडल पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन समाधान शिविरों प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 10 से 12 बजे तक नागरिकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाता है। मुख्यमंत्री द्वारा समाधान शिविरों की मोनिर्टिंग की जा रही है।
इसी कड़ी में डीसी महावीर कौशिक ने मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हाल में समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने परिवार पहचान पत्र से संबंधित, पानी की पाइप लीकेज ठीक करवाने संबंधित, बिजली, सीवरेज, कब्जा दिलवाने, आधार कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक पेंशन से संबंधित शिकायतें सुनी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निपटाने और इसके साथ ही डाटा को पोर्टल पर भी अपडेट करते रहे। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का उद्देश्य लोगों के अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े और उनकी समस्याओं को अति शीघ्र निपटाना है।
उन्होंने जिला वासियों का आह्वान किया है कि अगर किसी को कोई समस्या है तो वे समाधान शिविर में अपनी शिकायत रखें। समाधान शिविर में एडीसी हर्षित कुमार, एसडीएम महेश कुमार, सीटीएम विपिन कुमार, उप पुलिस अधीक्षक आर्यन चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा अनेक फरियादी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान में क्यूआई में सुधार के लिए लागू किया ग्रैप-4 : महावीर कौशिक
Chandigarh News: डेराबस्सी डीएसपी बिक्रम सिंह बराड़ की अगुवाई में थाना लालडू में शिकायत निवारण…
Chandigarh News: चंडीगढ़ आज समाज चंडीगढ़ ग्रामीण सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
Chandigarh News: स्थानीय लोहगढ़ गांव में 2 महीने पहले इंटरलॉक टाइल लगाकर एक सड़क बनाई…
Chandigarh News: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की पहल के…
Chandigarh News: शनिवार सुबह-सुबह एक कार जीरकपुर के के-एरिया लाइट प्वाइंट पर डिवाइडर से टकरा…
Chandigarh News: चंडीगढ़ के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने…