(Bhiwani News) भिवानी। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण परिषद द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुजरात के अहमदाबाद में एक राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले देश भर के महिला एवं पुरुष समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
जिसमें भिवानी निवासी परिषद के राज्य आयुक्त एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजू जताई एवं उनकी धर्मपत्नी मुन्नी रानी को एक पौधा, शॉल व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता आरवी मेहता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केतन मोदी के संयुक्त नेतृत्व में किया गया।
अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में सहभागिता की
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, एडीजी बीआर मीणा, कंचन गिरि एवं प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री ईशा कोप्पिकर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में सहभागिता की और अपने प्रेरणादायक संदेशों से महिला सशक्तिकरण की एवं नशा मुक्त भारत की दिशा में नए संकल्प लेने की ऊर्जा प्रदान की। सम्मान पाने के बाद भिवानी लौटने पर डॉ. राजू जताई एवं मुन्नी रानी का युवाओं ने अभिनंदन किया।
इस मौके पर डॉ. राजू जताई ने कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए युवाओं को समाजसेवा के भाव से जोडऩा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि सच्ची निष्ठा और सेवा भावना से किए गए कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति रखते है। ऐसे में प्रत्येक जन को अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय दूसरों की सेवा में भी लगाना चाहिए। डॉ राजू जताई ने कहा कि उन्हे मिला सम्मान सिर्फ उनका नहीं, बल्कि उन सभी लोगों का है जो समाज सुधार की इस यात्रा में उनके साथ खड़े रहे।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : जेसीआई भिवानी स्टार का होली उत्सव एवं अवॉर्ड नाइट कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न