Bhiwani News : आने वाली पीढिय़ों को सकारात्क संदेश देते समाजसेवा के कार्य : सुनील शास्त्री

0
144
Social service works give a positive message to the coming generations: Sunil Shastri
डॉ. जगदीश शर्मा की 5वीं पुण्यतिथि पर वॉटर कूलर भेंट करते।

(Bhiwani News) भिवानी। जीवनपर्यंत समाज सेवा के माध्यम से आमजन की सेवा करने वाले डा. जगदीश शर्मा की 5वीं पुण्यतिथि को आज आमजन की सेवा की दिशा में कार्य कर मनाई गई। डॉ. जगदीश शर्मा की 5वीं पुण्यतिथि पर उनकी धर्मपत्नी धनपति देवी ने गांव पाथरवाली के मंदिर प्रांगण में ठंडे पानी का कूलर भेंट किया। इसके अलावा 51 पौधे भी रोपित किए गए। इस मौके पर उनके पुत्र सुनील शास्त्री, सुरेश शास्त्री, राजेश, अशोक सतीश आदि मौजूद रहे।

इस मौके पर सुनील शास्त्री व सुरेश शास्त्री ने कहा कि उनके पिता जगदीश शर्मा आयुर्वेद के अच्छे चिकित्सक थे। जिन्होंने नजदीकी 20 गांवों के लोगों की सेवा कर समाजसेवा की अनूठी मिसाल पेश की थी। इसके अलावा वे सामाजिक व्यक्ति होने के साथ-साथ पर्यावरण प्रेमी भी थे, जो कि पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में स्वयं भी सकारात्मक कार्य करने के अलावा अन्य लोगों को इस दिशा में प्रेरित करने थे। शास्त्री ने कहा कि प्रत्येक जन को अपने जीवन में  समाजसेवा के क्षेत्र में बढ़-चढक़र कार्य करना चाहिए, ताकि आने वाली पीढिय़ों को सकारात्मक संदेश मिल सकें। उन्होंने कहा कि समाजसेवा एक ऐसा क्षेत्र है, जिसके माध्यम से हम ना केवल जरूरतमंदों की मदद कर सकते है, बल्कि समाज के अन्य लोगों को जरूरतमंदों की सेवा के लिए प्रेरित कर सकते है।

यह भी पढ़ें: Bhiwani News : कमांडो अमित ने बाक्सिंग पुलिस गेम्स में जीता गोल्ड

 यह भी पढ़ें: Jind News : महाविद्यालयों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए हुई ओपन काउंसलिंग

 यह भी पढ़ें: Jind News : भिवानी रोड कालोनीवासियों ने थाली बजा किया प्रदर्शन