Bhiwani News : स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी व महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट ने चलाया रिफलेक्टर अभियान

0
74
Bhiwani News : स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी व महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट ने चलाया रिफलेक्टर अभियान
वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाते विधायक घनश्याम सर्राफ साथ में अन्य समाजसेवी।
  • वाहनों पर रिफलेक्टर सडक़ पर अनुशासन और सुरक्षा करते है सुनिश्चित : विधायक घनश्याम सर्राफ

(Bhiwani News) भिवानी। वाहनोंं पर लगाए जाने वाले रिफलेक्टर ना केवल वाहन चालकों, बल्कि पैदल चलने वाले लोगों व पशुओं के लिए सडक़ सुरक्षा सुनिश्चित करते है। ऐसे में कोहरे के मौसम में सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट व स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी ने संयुक्त रूप से वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने का अभियान चलाया।

अभियान के तहत 20 हजार वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का लक्ष्य तय किया गया

जिसकी शुरुआत पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ ने वीरवार को स्थानीय रोहतक गेट पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर की। यह जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी, स्माइल फाउंडेशन के सदस्य सुनील डावर व प्रो. अनिल पिंकी ने बताया कि इस अभियान के तहत 20 हजार वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।

वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे

जिसके तहत विभिन्न चौराहों पर खड़े होकर दोनों संस्था के पदाधिकारी वाहनों पर रिफलेक्टर लगाएंगे। सैनी ने बताया कि इसके साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकें। इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि कोहरे के कारण रात्रि में दृश्यता काफी कम हो जाती है।

ऐसे में रिफलेक्टर सडक़ पर चलने वाले अन्य वाहनों और लोगों को वाहनों की उपस्थिति का संकेत देता है तथा वाहनों के टकराव की संभावना को कम करता है। उन्होंने कहा कि वाहनों पर रिफलेक्टर सडक़ पर अनुशासन और सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

विधायक ने वाहन चालकों से आह्वान किया कि वे यातायात नियमों का पालन करें तथा स्वयं व अन्य की जिंदगी बचाने में सहयोग करें। इस मौके पर प्रो. अनिल तंवर, सुनील डावर, पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार, मुकेश रहेजा, राजेश जांगड़ा, कुलदीप वालिया, संजय दुआ, संजय शेट्टी, पवन भट्टीवाल, महेश कुमार, आनंद, संजय, ललित चौहान सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय के छात्र चमके