Bhiwani News : एंटी रैगिंग सप्ताह के उपलक्ष्य में स्लोगन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

0
89
Slogan and poster making competition organized on the occasion of Anti Ragging Week
एंटी रैगिंग प्रतियोगिता में भाग लेते हुए छात्र-छात्राएं।

(Bhiwani News) भिवानी। चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी की अगुवाई एवं कुलसचिव डॉ ऋतु सिंह के मार्गदर्शन में एंटी रैगिंग सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रम शुरू किए गए, जिसमें स्लोगन प्रतियोगिता तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के साथ छात्र-छात्राओं को रैगिंग के प्रति जागरूक करने के लिए मूवी दिखाकर, एंटी रैगिंग के नियमों को समझाने के उद्देश्य से 12 से 14 अगस्त के बीच एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया जा रहा है।

विश्वविद्यालय की एंटी रैगिंग समिति द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा साथ ही विद्यार्थियों को एंटी रैगिंग के प्रति जागरूक करने के साथ ही एंटी रैगिंग मूवी दिखाई गई। स्लोगन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में लगभग 81 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अनेक कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News :छात्रों ने एंटी रैगिंग को लेकर लिखे स्लोगन