(Bhiwani News) लोहारू। मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने बैठक का आयोजन किया तथा खरीफ फसल के मुआवजा वितरण में हुए घोटाले की जांच व दोषियों पर की गई कार्रवाई को लेकर भाकियू जिला अध्यक्ष मेवा सिंह आर्य व युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि आजाद के नेतृत्व में एसडीएम अमित कुमार से मुलाकात की। इस दौरान एसकेएम पदाधिकारियों ने एसडीएम से मुआवजा वितरण घोटाले की जांच की स्टेटस रिपोर्ट के बारें में जानकारी ली। एसडीएम ने किसानों को बताया कि मुआवजा वितरण घोटाले की जांच कर दोषियों के विरूद्व कार्रवाई हेतु जांच रिपोर्ट उपायुक्त भिवानी को भेजी जा चुकी है। वहीं एसकेएम पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि एसडीएम ने राजनीतिक दबाव के चलते अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास किया है। ऐसे में किसानों का प्रतिनिधिमंडल 2 अगस्त को जिला उपायुक्त से मुआवजा वितरण घोटाले की जांच व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब तक घोटालों के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक एसकेएम आराम से नहीं बैठेगा। इस दौरान धर्मपाल बारवास, आजाद सिंह भूगंला, खंड प्रधान रविंद्र कस्वां, कर्मबीर फरटिया, सूरत सिंह पहलवान, कैप्टन इंद्राज सिंह, जय सिंह, हवा सिंह बलौदा, भरत सिंह, सतबीर, संदीप खरकड़ी, प्रदीप खरकड़ी, सुरेश, गोपीचंद सहित अनेक किसान मौजूद रहे।
खुलासा हुआ कि किसानों की मुआवजा राशि किसी अन्य लोगों के बैंक खातों में डालकर हड़प ली गई
यह भी पढ़ें: Jind News : दो बाइकों की भिडंत में एक बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल
यह भी पढ़ें: Bhiwani News : धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस: एसडीएम
यह भी पढ़ें: Jind News : सड़क पर आपस में लड़ रहे बेसहारा पशुओं से हादसा होने का बना डर