• हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह में करना चाहिए रक्तदान : विधायक घनश्याम सर्राफ

(Bhiwani News) भिवानी। पुलवामा हमले में शहीद हुए शहीदों की स्मृति में शुक्रवार को स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आईटीआई स्टाफ सहित विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं ने रक्तदान कर जरूरतमंदों का जीवन बचाने की मुहिम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

ब्लड बैंक की आवश्यकता अनुसार 45 यूनिट रक्त ही लिया गया

शिविर में रक्तदान के लिए 50 युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया, लेकिन ब्लड बैंक की आवश्यकता अनुसार 45 यूनिट रक्त ही लिया गया। रक्त एकत्रित करने का कार्य स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल की टीम ने किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि पहुंचे विधायक घनश्याम सर्राफ ने किया।

उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इससे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को प्रत्येक तीन माह पर रक्तदान करना चाहिए। प्रधानाचार्य बलबीर सिंह ने छात्रों से अपील की कि निश्चित रूप से रक्तदान करें तथा लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि समय समय पर रक्तदान करने से हमारा शरीर तंदुरुस्त रहता है। इस अवसर पर अन्य विशिष्ट अतिथियों के तौर पर फौजी असलापुर भाजपा महासचिव हरियाणा, हनुमान कौशिक, अशोक कुमार मौलाहेड़ा, दीपक यादव विकास भारद्वाज एवं हर्षवर्धन मान उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : महामंडलेश्वर बनाए जाने पर स्वामी दिनेशानंद जी महाराज का अभिनंदन समारोह कल