Bhiwani News : सिंघानी के प्रवीन ने पास की सीए की परीक्षा, ग्रामीणों ने दी बधाई

0
189
Singhani's Praveen passed CA exam, villagers congratulated him
छात्र प्रवीन
(Bhiwani News) लोहारू। उपमंडल के सिंघानी गांव के प्रवीन ने सीए की परीक्षा को पास करने में कामयाबी हासिल की है। प्रवीन की इस कामयाबी पर गांव के सरपंच संजीत श्योराण व गांव के गणमान्य लोगों ने बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

2013 में पिता राजेश का देहांत हो गया था और 2015 में माता मुकेश देवी का देहांत हो गया था

बता दें 2013 में पिता राजेश का देहांत हो गया था और 2015 में माता मुकेश देवी का देहांत हो गया था उसके बाद से प्रवीन का पालन पोषण उसके दादा सूरत सिंह, छोटे भाई नवीन व मामा संदीप सिंह ने किया। प्रवीन ने अपनी पढ़ाई गुजरात से की है। प्रवीन के दादा मास्टर सूरत सिंह श्योराण, चाचा रविन्द्र श्योराण, सरपंच संजीत श्योराण, जयवीर, विनोद, राजेश श्योराण, रविंद्र, नरेश सिंघानी, सुभाष, योगेश आदि ने  बताया कि प्रवीन श्योराण बचपन से मेधावी व मेहनती रहा है। प्रवीन ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गुजरात से शुरू की। ग्रेजुएशन में ही सिर पर माता-पिता का साया उठने के बाद भी अपनी पढ़ाई को जारी रखा और अपने मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया। वहीं पिता के देहांत के बाद छोटे भाई नवीन श्योराण ने अपने पिताजी द्वारा किए गए व्यवसाय को संभाला और बड़े भाई को लक्ष्य हासिल करने में अपना निस्वार्थ सहयोग किया। प्रवीन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने छोटे भाई नवीन, दादा और मामा को दिया। प्रवीन ने बताया कि सीए करने का सपना उनके स्व. माता-पिता का था। उसी सपने को साकार करने और अपने गांव का नाम रोशन करने के लिए दिन रात मेहनत करके आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।