(Bhiwani News) भिवानी। देश के प्रतिष्ठित तकनीकी शिक्षण संस्थान टीआईटीएस में 1999 बैच का रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में 1999 बैच के सभी पूर्व छात्रों ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक व निदेशक प्रो. डा. जीके त्यागी ने समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। पूर्व व वर्तमान छात्रों को संबोधित करते हुए प्रो. डा. जीके त्यागी ने कहा कि हम विगत कई वर्षों से रजत जयंती समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन करते आ रहे हैं।

आयोजनों से पूर्व छात्रों के साथ मेलजोल बढ़ाने के साथ-साथ वर्तमान छात्रों को प्लेसमेंट में मदद मिलती

जिसमें 25 वर्ष पूर्व संस्थान से स्नातक उपाधि प्राप्त किए छात्र एकत्रित होते हैं और अपने अनुभवों को छात्रों के साथ साझा करते हैं व उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें प्रेरित करते है। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से पूर्व छात्रों के साथ मेलजोल बढ़ाने के साथ-साथ वर्तमान छात्रों को प्लेसमेंट में मदद मिलती है। निदेशक त्यागी ने बताया कि 1999 बैच विभिन्न प्रतिभाओं से भरा बैच रहा है। इस बैच के प्रमुख छात्रों में दीपेन्द्र सिंह हुड्डा सांसद, कौशल राज शर्मा आईएएस, मयूर महेश्वरी आईएएस एवं नितिश मिश्रा आईपीएस के अलावा कई अन्य पूर्व छात्र उद्योग जगत में उंचे पदों पर कार्यरत हैं।

प्रस्तुत हरियाणवी लोक नृत्य ने हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखलाई

सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत राही एवं श्रीजा के शास्त्रीय नृत्य द्वारा स्वागत करते हुए हुई। दीक्षिता, जतिन, प्रियंका आदि द्वारा प्रस्तुत हरियाणवी लोक नृत्य ने हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखलाई। महिमा के नृत्य ने भी समारोह में चार चांद लगाने का काम किया। छात्र हिमांशु ने भी अपने गायन कौशल से श्रोताओं का मन मोह लिया। अन्नू व अनीस आदि ग्रुप द्वारा पाश्चातय नृत्य की प्रस्तुति की गई। 1999 बैच से आए पूर्व छात्रों नीरज दुग्गल और योगेश कक्कड़ ने संस्थान निदेशक डा. जीके त्यागी को अंग वस्त्र द्वारा सम्मानित किया।

पूर्व छात्र रामनिवास और राज कंबोज ने टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज एवं आईटी इंडस्ट्री के भारत और विदेश में उपलब्ध संभावनाओं के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसी श्रृंखला में अनीस कुमार, मयूर महेश्वरी, नितिश मिश्रा एवं अनामिका ने अपने अनुभव एवं विचार साझा किए। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने नए छात्रों को शुभ संदेश भेजा। पूर्व छात्रों द्वारा प्रस्तुत गजल ने ने कानों में मिश्री घोल दी।

इसी दौरान 1999 बैच के छात्रों द्वारा टीआईटी की सांस्कृतिक विरासत के प्रतिरूप बैटन 2000 बैच के छात्रों को प्रदान की गई। कार्यक्रम की संध्या के अंत में शेरे-पंजाब द्वारा प्रस्तुत भंगड़े ने सबको अपने स्थान पर थिरकने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रो. डॉ. जीके त्यागी ने सभी स्टाफ सदस्यों और छात्रों को बधाई दी। इस अवसर पर समस्त टीआईटी परिवार उपस्थित रहा।

 

ये भी पढ़ें : Bhiwani News : विभिन्न गांवों में पहुंची ग्राम स्वराज किसान मोर्चा की मतदाता की भी सुनो बैलगाड़ी रथ यात्रा