• आतिशबाजी के साथ जमकर उड़ा रंग गुलाल, श्याम के रंग में रंगे श्याम प्रेमी

(Bhiwani News) लोहारू। राजस्थान के विश्व विख्यात खाटू धाम में फाल्गुन मेले को लेकर श्याम प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। लोहारू के रास्ते प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से श्याम प्रेमी प्रतिदिन पैदल निशान यात्रा के साथ खाटू धाम के लिए गुजर रहे है। मंगलवार को नगर के उजाडिय़ा मंदिर से श्री श्याम सुंदर ज्योति मंडल के तत्वाधान में लोहारू से खाटू धाम के लिए निशान पदयात्रा रवाना हुई।

निशान यात्रा को रवाना होने से पूर्व पवित्र निशान को नगर भ्रमण करवाया गया

इस दौरान श्याम प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला तथा निशान उठते ही गाजे बाजे, डीजे व आतिशबाजी के साथ श्याम प्रेमियों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया। निशान यात्रा को रवाना होने से पूर्व पवित्र निशान को नगर भ्रमण करवाया गया तथा इस दौरान भारी संख्या में श्याम प्रेमी उमड़ पड़े। निशान पदयात्रा रवाना होते समय श्याम प्रेमी बाबा के भजनों पर जमकर झूमे तथा नगर का माहौल पूरी तरह से श्याममय हो गया गया।

लोहारू नगर श्याम के रंग में रंगा नजर आया। श्री श्याम सुंदर ज्योति मंडल प्रधान सुभाष चंद्र सैनी ने बताया कि प्रतिवर्ष खाटू धाम में भरने वाले विश्व विख्यात खाटू श्याम मेले में भाग लेने के लिए लोहारू से सैकड़ों पद यात्री बाबा के निशान के साथ रवाना होते है तथा निशान यात्रा राजस्थान के विभिन्न गांवों व कस्बों से होते हुए खाटू धाम पहुंचती है जहां बाबा के चरणों में निशान अर्पित किया जाता है।

श्याम बाबा के चरणों में निशान अर्पित करने से बाबा भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते

ध्यान रहे कि खाटू श्याम बाबा के प्रति क्षेत्रवासियों में अपार मान्यता है तथा यहां के लगभग हर घर में श्याम बाबा की पूजा की जाती है। मान्यता है कि श्याम बाबा के चरणों में निशान अर्पित करने से बाबा भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते है। वही निशान रवाना होने से पूर्व उजाडिय़ा मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर कमलेश भोडूका, रूपचंद सैनी, महेश सैनी, राजीव वत्स, रजत खुराना, अमित वालिया, धर्मपाल सैनी, मुकेश सैनी, विजय मिश्रा, रिंकू जांगिड़, सुनील सैनी सहित अनेक श्याम प्रेमी मौजूद रहे।