- कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्री कृष्णमय हुआ वातावरण
- धार्मिक चेतना और नैतिक मूल्यों को भी मजबूत करती है श्रीमद्भागवत कृष्ण कथा : योगेंद्र शशि भारद्वाज
(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय शांति नगर गली नंबर-13 में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा का भव्य और दिव्य आयोजन बुधवार को कलश यात्रा से आरंभ हुआ, जिसने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। इस विशेष आयोजन का शुभारंभ प्रात: 9:15 बजे कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें श्रद्धा और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला।
कोंट रोड़ स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई इस यात्रा में सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश धारण कर भजन-कीर्तन के साथ कथा स्थल तक पहुंचीं। मार्ग में गूंजते भजन, मंत्रोच्चारण और ढोल-नगाड़ों की ध्वनि ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं की टोलियां हर मोड़ पर श्रीकृष्ण नाम का गुणगान करती नजर आई।
आयोजन समिति के संरक्षक विजय बड़ालिया, प्रधान अनिल वत्स, महासचिव पवन कौशिक व कार्यक्रम संयोजक आशुतोष शर्मा ने बताया कि कथा का आयोजन चाणक्य कला मंच एवं कौशिक नाट्य नृत्य अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कथा वाचक आचार्य योगेंद्र शशि भारद्वाज जी श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से श्रीकृष्ण की लीलाओं, उपदेशों और भक्ति भाव की महिमा का रसपान कराएंगे।
श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा के महत्व से श्रद्धालुओं को अवगत कराया
कथा प्रतिदिन सायं 3:15 बजे से प्रारंभ होकर प्रभु इच्छा तक चलेगी। कथा के पहले दिन कथा व्यास ने श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा के महत्व से श्रद्धालुओं को अवगत कराया। कथा का समापन 22 अप्रैल को विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथा वाचक आचार्य योगेंद्र शशि भारद्वाज ने कहा कि श्रीकृष्ण की अमृतमयी लीलाओं से अपने जीवन को आनंदित करें।
यह कथा न केवल आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त करेगी, बल्कि हमारे समाज में धार्मिक चेतना और नैतिक मूल्यों को भी मजबूत करेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इस दिव्य अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
यह भी पढ़ें : Bhiwani News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन ने सचिव को सौंपा ज्ञापन