Bhiwani News : श्री श्याम सुंदर ज्योति मंडल द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित

0
157
Bhiwani News : श्री श्याम सुंदर ज्योति मंडल द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित
स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित करते हुए श्री श्याम सुंदर ज्योति मंडल के सदस्य व मौजूद स्टाफ सदस्य।

(Bhiwani News) लोहारू। राजकीय मॉडल संस्कृति वमावि में श्री श्याम सुंदर ज्योति मंडल द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित की गई। प्रवक्ता राजीव वत्स ने बताया कि शुक्रवार को श्री श्याम सुंदर ज्योति मंडल लोहारू द्वारा विद्यार्थियों को सर्दी के मौसम में स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से विशेष प्रकार का सुकून मिलता है।

जरूरतमंद की सहायता करना पावन पुण्य का कार्य

श्री श्याम सुंदर ज्योति मंडल के प्रधान सुभाष सैनी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री श्याम सुंदर ज्योति मंडल द्वारा समय समय पर धार्मिक और सामाजिक कार्यों का आयोजन करता रहता है। विद्यालय प्राचार्य पूनम श्योराण ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जरूरतमंद की सहायता करना पावन पुण्य का कार्य है।

इस प्रकार के कार्यों के लिए सामाजिक संगठनों व समाज सेवकों को आगे आकर मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर प्राचार्या पूनम श्योराण, सुभाष सैनी, प्रवक्ता राजीव वत्स, प्रवक्ता उमेद सिंह, राजीव आर्य, मंडल सदस्य महेंद्र शर्मा, बाबू लाल बड़सीवाल, जेडी सैनी, रोहताश वर्मा, संजय खंडेलवाल, दौलत राम सोलंकी, देवीलाल सैनी, अनिल सैनी, प्रवक्ता सुरेश कुमार, नीरज शर्मा, दिनेश खेतान, राजेंद्र सिंह, सुमित श्योराण आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : नपा चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी, अधिकारिक घोषणा का इंतजार