Bhiwani News : श्री श्याम अखंड ज्योत पैदल यात्रा का सतनाली पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

0
70
Shri Shyam Akhand Jyot Padyatra received a grand welcome on reaching Satnali
श्री श्याम खाटू धाम से सतनाली पहुंची श्री श्याम अखंड ज्योत पैदल यात्रा।
(Bhiwani News) सतनाली। सीमावर्ती राज्य राजस्थान के सीकर जिले के सुप्रसिद्ध श्री श्याम खाटू धाम से सतनाली के निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर में अखंड ज्योत पूरे विधि विधान के साथ प्रज्वलित की गई। इस दौरान सतनाली सहित क्षेत्र के अनेक श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा तथा खाटू श्याम जी से पैदल यात्रा के माध्यम से लाई गई पवित्र अखंड ज्योत को गाजे बाजे के साथ कस्बे की परिक्रमा करवाई गई। अखंड ज्योत पैदल यात्रा का कस्बे में जगह जगह फूलमालाओं, रंग गुलाल व इत्र वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।

अनेक संख्या में महिलाएं भी श्याम निशान लेकर अखंड ज्योत की नगर परिक्रमा में शामिल हुई

ध्यान रहे कि श्री श्याम अखंड ज्योत पैदल यात्रा शुक्रवार दोपहर बाद निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर सतनाली से श्री खाटूश्यामजी के लिए रवाना हुई थी। शुक्रवार रात्रि को खाटू धाम मंदिर से अखंड ज्योत प्रज्वलित कर यात्रा वापसी में रवाना हुई तथा सीकर, झुंझुनूं, सूरजगढ़ होते हुए रविवार सुबह सतनाली पहुंची। श्री श्याम अखंड ज्योत पैदल यात्रा का सतनाली के गौशाला रोड पर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया तथा इस दौरान अनेक संख्या में महिलाएं भी श्याम निशान लेकर अखंड ज्योत की नगर परिक्रमा में शामिल हुई। यात्रा के दौरान श्याम प्रेमी श्याम के भजनों पर जमकर थिरके तथा श्रद्धालुओं ने जय श्री श्याम के जयकारों से आकाश गुंजायमान कर दिया। यात्रा में शामिल युवाओं, बच्चो और महिलाओं का जोश देखते ही बन रहा था तथा पूरा कस्बा श्याम की भक्ति के रंग में रंगा दिखाई दिया। वहीं दूसरी ओर कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर सतनाली में यात्रा का समापन किया गया। इसके उपरांत मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया। इस दौरान लखदातार ग्रुप के सदस्यों सहित गांवों के अनेक श्याम प्रेमी मौजूद रहे।