Bhiwani News : ज्ञान, प्रेम व धार्मिकता का उत्सव है श्री कृष्ण जन्माष्टमी: सैनी

0
198
Shri Krishna Janmashtami is a festival of knowledge, love and righteousness: Saini
सीबीएम स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देते स्कूली विद्यार्थी।

(Bhiwani News) लोहारू। स्थानीय सीबीएम स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक मोतीलाल सैनी ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर तथा उन्हें झूला झुलाकर किया। उन्होंने कहा कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था।

लोहारू की सीबीएम स्कूल में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी सिर्फ एक त्यौहार नहीं है, यह ज्ञान, प्रेम और धार्मिकता का उत्सव है। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण की शिक्षाएं जैसा कि भगवद गीता में पाई जाती है, हमें मूल्यवान जीवन सबक प्रदान करती हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। बच्चों में मटकी फोड़ने के लिए उत्सुकता व उत्साह रहा। मटकी फोड़ने के बाद सभी ने नृत्य किया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने आकर्षक वेषभूषा  में नृत्य, गायन प्रस्तुत किया। बच्चों के परिधान और उनके मोहक स्वरूप लोगों में आकर्षण का केंद्र रहा वहीं नन्हे-मुन्हें  बच्चों का कृष्ण और राधा के स्वरूप में किया गया अभिनय  बेहतरीन रहा। अंत में विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर प्राचार्या सुमन सैनी, कोमल, नेहा, सुषमा, रेणु, कल्पना, तानिया, चिंकी सहित बच्चों के परिजन भी मौजूद रहे।