• कुलसचिव डॉ भावना शर्मा ने हरी झंड़ी दिखाकर प्रभात फेरी को किया रवाना

(Bhiwani News)भिवानी। चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स विभाग एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में कुलपति प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी की अध्यक्षता एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर के संयोजन में श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ भावना शर्मा ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हनुमान जी निस्वार्थ हमेशा अपने प्रभु श्रीराम की सेवा में लगे रहे, चाहे कोई भी परिस्थिति हो

इस अवसर पर कुलसचिव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हनुमान जी का जीवन प्रेरणादायक है क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में समर्पण, साहस, धैर्य और बुद्धि का उपयोग करके हर मुश्किल परिस्थिति में सफलता हासिल की। उन्होंने अपने प्रभु श्रीराम के प्रति अटूट भक्ति और निष्ठा दिखाई और हमेशा सच्चाई और ईमानदारी के साथ कार्य किया। उन्होंने विद्यार्थियों को कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी एवं समस्त विश्वविद्यालय की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई दी। डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ सुरेश मलिक ने इस अवसर पर कहा कि हनुमान जी निस्वार्थ हमेशा अपने प्रभु श्रीराम की सेवा में लगे रहे, चाहे कोई भी परिस्थिति हो।

हमें भी अपने कार्य और लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहना चाहिए। प्रो ललिता गुप्ता ने कहा कि हनुमान जी ने लंका में जाकर सीता जी की खोज की और समुद्र पार कर लिया, जो कि एक बहुत ही कठिन कार्य था। हमें भी मुश्किलों का सामना साहस और दृढ़ता से करना चाहिए। सहायक प्रोफेसर डॉ अश्वनी शर्मा ने कहा कि हनुमान जी ने लंका में सीता जी को खोजने में कई बार प्रयास किया, लेकिन जब उन्हें पहली बार सफलता नहीं मिली तो उन्होंने धैर्य नहीं खोया। उन्होंने बुद्धि का उपयोग करके सीता जी को ढूंढ लिया। हमें भी मुश्किल समय में धैर्य बनाए रखना चाहिए और बुद्धि का उपयोग करके समस्याओं का समाधान करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ लखा सिंह, डॉ सुनील शर्मा, विकास कोच, अजमेर कोच, मंजीत कोच सहित अनेक कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Bhiwani News : सनातन धर्म को भी मजबूती देते है धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन : सुशील बुवानीवाला