Bhiwani News : विपुल गोयल के कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर श्रीअग्रवंश परिवार ने लड्डू बांट मनाई खुशी

0
118
Shri Agravansh family celebrated by distributing laddus on Vipul Goyal being made a cabinet minister
विपुल गोयल के मंत्री बनने पर मिठाई बांटकर खुशी मनाते श्रीअग्रवंश परिवार के सदस्य।
  • विपुल गोयल के मंत्री बनने से भिवानी जिला के विकास को भी मिलेगा बल : नरेश गोयल

(Bhiwani News) भिवानी। वीरवार को पंचकूला में प्रदेश की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विपुल गोयल को भी हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया। जिसकी खुशी में श्रीअग्रवंश परिवार ने शहर में लड्डू बांटकर खुशी जताई। इस मौके पर श्रीअग्रवंश परिवार के संरक्षक नरेश गोयल ने कहा कि वर्ष 2014 में चुनाव जीतने के बाद फरीदाबाद विधानसभा से विधायक विपुल गोयल दिन रात जनता की सेवा में जुट गए।

यही वजह है कि हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में विपुल गोयल को दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बनाया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विपुल गोयल की जनहित की सोच एवं कार्य को देखते हुए उन्हे एक बार फिर से हरियाणा सरकार में मंत्री बनाया है। उन्होंने कहा कि विपुल गोयल के मंत्री बनने से समस्त अग्रवाल परिवार में खुशी है। उन्होंने कहा कि उन्हे पूरा विश्वास है कि विपुल गोयल पूरे प्रदेश में समान विकास की सोच रखते हुए कार्य करेंगे, जिसका फायदा निश्चित तौर पर भिवानी जिला को भी मिलेगा।

इस अवसर पर हनुमान प्रसाद पूर्व प्रधान अनाज मंडी, सुरेश पनवाड़ी, राजु दिनोदिया, रामु जेवडीवाला सहित श्रीअग्रवंश परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : जल एवं पर्यावरण संरक्षण व नशे से दूर रहने के संकल्प के साथ मनाई महर्षि वाल्मीकि जयंती