Bhiwani News : श्रीअग्रसेन रामलीला कमेटी रजि. चार दिवसीय रामलीला मंचन का तीसरा दिन

0
36
Shri Agrasen Ramlila Committee Regd. Third day of four day long Ramlila performance
रामलीला मंचन के दौरान कला का प्रदर्शन करते कलाकार।
  • दहन, लक्ष्मण मूर्छा व मेघनाथ वध का मंचन, लंका दहन देख अचंभित रह गए दर्शक
  • प्राचीन परंपराओं को पुर्नजीवित करने का प्रयास है रामलीला का मंचन : विजय बंसल टैणी

(Bhiwani News) भिवानी। स्थानीय सेठ किरोड़ीमल पार्क में श्रीअग्रसेन रामलीला कमेटी रजि. द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित चार दिवसीय संपूर्ण रामलीला मंचन के तीसरे दिन लंका दहन, लक्ष्मण मूर्छा व मेघनाथ वध की जीवंत प्रस्तुति दी गई। कलाकारों ने ऐसा समा बांधा कि हर संवाद पर दर्शक ताली बजाते नजर आए। श्रीराम की लीलाओं पर आधारित इस कार्यक्रम के तीसरे पड़ाव पर अनेक मेहमान भी पहुंचे और आयोजन मंडल द्वारा उनका अभिनंदन भी किया गया।

लंका दहन के दौरान हनुमान व लंका के सेनानियों के बीच संवाद पर भी खूब ठहाके लगे। लंका दहन का दृश्य अचंभित करने वाला था। लंका दहन की जीवंत प्रस्तुति देख दर्शक दंग रह गए। लंका दहन के दृश्य को भव्य ढ़ंग से कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। लक्ष्मण मूर्छा के समय संवाद तो जटिल था, लेकिन मेघनाथ के किरदार को मुक्तकंठ से सराहा गया। अगली कड़ी में जैसे ही लक्ष्मण मूर्छा का समाचार श्रीराम को मिलता है तो उसके बाद हनुमान संजीवनी लेकर पहुंचते है तो उसको देखकर भी दर्शक गदगद हुए। रामलीला के दौरान कलाकारों द्वारा सटीक अंदाज में दी गई प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया।

श्रीअग्रसेन रामलीला कमेटी रजि. के प्रधान विजय बंसल टैणी व महामंत्री अधिवक्ता अजय सर्राफ ने बताया कि रामलीला का उद्देश्य प्राचीन परंपराओं को पुर्नजीवित करने का प्रयास है। उपप्रधान पवन भरतिया, सुरेश डब्बेवाला, कोषाध्यक्ष मामनचंद अग्रवाल, सह संयोजक प्रवीण गर्ग एवं सदस्य मुरारीलाल तौला, पवन बुवानीवाला, विनोद गोयल, प्रमोद मिंडुका, उमाकांत भोली, विनोद जैन व अभिषेक बंसल, अधिवक्ता अमन सर्राफ व अधिवक्ता सचिन सिंगला ने कहा कि रावण दहन कार्यक्रम को लेकर समुचित व्यवस्था की गई है। इसके लिए पर्यावरण प्रदूषण को देखते हुए कोल्ड आतिशबाजी का इस्तमेला किया जाएगा, अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सीसीटीवी की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन द्वारा भी व्यापक प्रबंध किए गए है।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : आकाश मार्ग से संजीवनी बूटी लाने के हैरतंगेज दृश्य ने उपस्तिथि को किया रोमांचित