Bhiwani News : शिवभक्त विक्की भोले हर की पौड़ी से 101 लीटर गंगाजल कलश कावड़ लेकर पहुंचे लोहारू

0
122
Shiva devotee Vicky Bhole reached Loharu with 101 liters of Ganga water Kalash Kavad from Har Ki Pauri
स्थानीय उजाउिय़ा मंदिर परियर में 101 लीटर गंगाजल कलश कावड़ लेकर पहुंचे शिव भगत विक्की।

(Bhiwani News) लोहारू। लोहारू के वार्ड नंबर 6 के शिवभक्त विक्की भोले हर की पौड़ी हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल कलश कावड़ लेकर स्थानीय उजाड़िया मंदिर में पहुंचे। उनके उजाडिया मंदिर में पहुंचने पर मंदिर कमेटी ने स्वागत किया। ध्यान रहे इससे पहले तीन बार 60 लीटर गंगाजल की कावड़ विक्की शिव का गंगाजल से जलाभिषेक कर चुके हैं।

शिव भगत विक्की ने बताया कि उनकी सनातन संस्कृति एवं भगवान शिव में अपार श्रद्धा है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वे तीन बार 60 लीटर गंगाजल की कलश कावड़ लेकर आ चुके हैं इस बार उन्होंने 101 लीटर गंगाजल की कावड़ हर की पौड़ी हरिद्वार से अपने कंधों पर उठाई। भगवान शिव भक्ति और शक्ति के कारण हरिद्वार से 101 लीटर गंगाजल की कावड़ को बिना किसी तकलीफ के लोहारू लेकर आए हैं। उन्होंने बताया कि हर की पौड़ी हरिद्वार से 351 किलोमीटर की यात्रा को 17 दिन में पूरी की है। 15 जुलाई को विक्की भाले के भगत हर की पौड़ी हरिद्वार से 101 लीटर की कलश कावड़ लेकर चले थे जो प्रतिदिन 25 से 30 किलोमीटर की यात्रा करते थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने भगवान शिव के सामने प्रण किया था कि इस बार वह 101 लीटर गंगाजल कलश कावड़ लेकर आएंगे। इसमें उनके माता कविता का बहुत सहयोग रहा है।

लोहारू सफलतापूर्वक पहुंंचने पर उनको अपार आंनद व खुशी महसूस हो रही है। उन्होंने बताया कि उनके साथ लोहारू के मनोज, महेंद्र सिंह भी कावड़ लेकर आए हैं। भोले के भगत विक्की का स्वागत करने वालों में उजाडि़य़ा मंदिर के पुजारी सुरेश कुमार, मोंटू, मोहन सोनी, बिट्टू स्वामी, केवल सिंह आदि शामिल थे।

 

यह भी पढ़ें: Jind News : …इस बार सावन शिवरात्रि पर्व पर भद्रवास का दुर्लभ संयोग

यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रक ने मारी टक्कर, राजस्थान के डाक कावडिए की मौत

यह भी पढ़ें: Jind News : सावन शिवरात्रि पर आज श्रद्धालु करेंगे भगवान शिव का अभिषेक