(Bhiwani News) भिवानी। छोटी कांशी के नाम से विख्यात भिवानी के लोग के लोग धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन में ना केवल विशेष रूचि रखते है, बल्कि बढ़-चढक़र सेवा भाव से कार्य भी करते है। इस कड़ी में अब 25 जुलाई से 2 अगस्त स्थानीय रोहतक गेट स्थित राजपूत धर्मशाला में शिव महापुराण कथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव को लेकर मंगलवार को स्थानीय दादरी गेट स्थित हाउसिंग बोर्ड में श्रीअग्रवाल महिला मंडल ट्रस्ट रजि. द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया तथा महोत्सव को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में मुख्य रूप से आचार्य गौरव दीक्षित महाराज पहुंचे तथा अध्यक्षता श्रीअग्रवाल महिला मंडल ट्रस्ट रजि. की चेयरपर्सन सीमा बंसल ने की।
शिव महापुराण कथा महोत्सव के शुभारंभ पर कलश यात्रा में 501 महिलाएं होंगी शामिल : सीमा बंसल
इस मौके पर सीमा बंसल ने बताया कि 25 जुलाई को कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कलश यात्रा स्थानीय जोगीवाला मंदिर से शाम 4 बजे शुरू होकर राजपूत धर्मशाला पर संपन्न होगी। सीमा बंसल ने बताया कि कलश यात्रा में 501 महिलाएं शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि इस शिव महापुराण कथा महोत्सव में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राक्ष वितरण एवं नि:शुल्क कालसर्प दोष निवारण रूद्र महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 दिनों तक सवा लाख शिवलिंग निर्माण किए जाएंगे व अंतिम दिन इनकी पूजा की जाएगी। सीमा बंसल ने बताया कि कथा महोत्सव में सान्निध्य जोगीवाला मंदिर के महंत वेदनाथ महाराज व हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का रहेगा। इस अवसर पर सीमा बंसल, स्नेहा बंसल, नीतू बंसल, उमेद बसल, कुंवरपाल, पवन बुवानीवाला, सुरेश कागची, कांता बंसल, सुरेखा बंसल सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Jind News : निजी बसों को परमिट जारी किए जाने के विरोध में उतरे रोडवेज कर्मी
यह भी पढ़ें: Hisar News : भाविप प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 500 ट्री गार्ड निशुल्क वितरित करेगी : प्रान्तीय अध्यक्ष कमलेश गर्ग
यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग