Bhiwani News : भव्य कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

0
97
Shiv Mahapuran Katha Gyan Yagna started with a grand Kalash Yatra
सतनाली में कलश यात्रा निकलते श्रद्धालु।

(Bhiwani New) सतनाली। कस्बे में स्थित बाबा भैरव मंदिर परिसर में आयोजित शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ अवसर पर चित्रकूट से पधारे आचार्य बृजगोपाल मिश्रा शास्त्री ने कथा का महत्व को विस्तार पूर्वक सुनाया। इससे पहले कथाचार्य की अगुवाई में श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली जो कस्बे की विभिन्न गलियों से होते हुए कथा आयोजन स्थल पर पहुंची। इसके बाद पूरे धार्मिक वातावरण में कथा का शुभारंभ किया गया। कथा के विधिवत् शुभारंभ के उपरांत कथाचार्य बृजगोपाल मिश्रा शास्त्री ने अपने प्रवचनों में उपस्थित श्रद्धालुओं को कहा कि कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है। इसके अलावा कथा सुनने मात्र से जीव जन्म ककऔर मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है। इस दौरान अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे। बता दें कि भैरव मंदिर परिसर में दोपहर एक बजे से सायं 4 बजे तक कथा का रसपान करवाया जा रहा है।