Bhiwani News : भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर सीवरेज व्यवस्था होगी दुरूस्त : धीरज सिंह

0
96
Sewerage system will be repaired if Congress government is formed under the leadership of Bhupendra Singh Hooda: Dheeraj Singh
जनसभा को संबोधित करते धीरज सिंह।

(Bhiwani News) भिवानी। छोटी काशी के नाम से विख्यात भिवानी शहर में इन दिनों गंदगी की समस्या विक्राल रूप लिए हुए है। जिसका मुख्य कारण सीवरेज की सफाई ना होना है। सफाई के अभाव में सीवरेज गंदगी से अटे पड़े है, जिसके चलते सीवरेज का गंदा पानी हमेशा ओवरफ्लो होता रहता है तथा सीवरेज के गंदे पानी के ओवरफ्लो होने से एक तरफ जहां वातावरण बदबूमय रहता है तो वही बीमारियां फैलने का भय भी बना रहता है। ये सब समस्या सरकार के जनप्रतिनिधियों की भिवानी के प्रति लापरवाही का नतीजा है।

यह बात युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज सिंह ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत वार्ड नंबर-27 की वाल्मीकि बस्ती में लोगों को संबोधित करते हुए कही। जनसभा को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधियों के अनदेखे रवैये के चलते भिवानी की जनता ना सिर्फ सीवरेज बल्कि स्वच्छ पेयजल, बिजली आपूर्ति, स्वच्छता सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को भी तरस चुकी है। धीरज सिंह ने कहा कि भाजपा सरका व जनप्रतिनिधियों की उनके प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैये को जनता याद रखेगी तथा इसका हिसाब आने वाले चुनाव में चुकता करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को अब कांग्रेस का स्वर्णिम काल याद आने लगा है। जब आमजन की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाता था। उन्होंने कहा कि भाजपा के जनविरोधी कार्यो से परेशान जनता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाना चाहती है तथा पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने पर भिवानी की सीवरेज व्यवस्था दुरूस्त करने के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।