Bhiwani News : शहर में सीवरेज व पेयजल व्यवस्था का दुरूस्त होना जरूरी : डीसी

0
158
Sewerage and drinking water system in the city needs to be improved: DC
डीआरडीए सभागार में अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीसी महावीर कौशिक।

(Bhiwani News) भिवानी।  डीसी महावीर कौशिक ने कहा है कि शहर की अन्य कॉलोनियों के साथ-साथ सामान्य अस्पताल और बस स्टैंड आदि सार्वजनिक कार्यालय परिसरों में सीवरेज और पेयजल व्यवस्था का दुरूस्त होना बहुत जरूरी है, जहां पर सैकड़ों का आवागमन प्रतिदिन होता है। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय विभाग को विशेषकर सरकुलर रोड़ पर और मार्केट कमेटी के अधिकारियों को सब्जी मंडी परिसर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने एक अक्टूबर से शुरु होने वाली फसल खरीद के मद्देनजर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने व बिजली-पेयजल व्यवस्था का समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए।
श्री कौशिक बुधवार को स्थानीय डीआरडीए सभागार में लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को गांव सिवाड़ा क्षेत्र के बरसाती पानी की निकासी करवाने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने निर्देश दिए कि जिला में नहरी पानी की चोरी नहीं होनी चाहिए, पानी चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि जलघरों में अधिक से अधिक मात्रा में पानी पहुंचाने का प्रयास किया जाए ताकि लोगों को पर्याप्त पेयजल मिल सके।

डीआरडीए सभागार में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए डीसी महावीर कौशिक ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

इसी प्रकार से उन्होंने रोडवेज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय तक जाने वाली बसों की संख्या बढ़ाई जाए ताकि वहां पर पढऩे वाले विद्यार्थी समय पर पहुंच सकें। उन्होंने मार्केट कमेटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सब्जी मंडी में सफाई व्यवस्था नजर आनी चाहिए। वहां पर गंदगी का आलम नहीं बनना चाहिए। इसी प्रकार से उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय विभाग को निर्देश दिए कि विशेषकर सरकुलर रोड़ पर बने डम्पिंग प्वाइंट से कूड़े का नियमित रूप से उठान हो। कूड़े-कचरे से शहर गंदा नजर आता है, जो कि सही नही है। उन्होंने कहा कि लोगों को समझाएं कि वे डोर-डोर जाने वाली नगर परिषद के वाहन में ही घर का कचरा डालें।

बिजली हादसे में युवक की मौत का जिम्मेदार कौन है

इस दौरान डीसी ने बिजली निगम अधिकारियों से पूछा कि सेक्टर 23 में बिजली के कार्य के दौरान एक युवक अकाल मौत के मुंह में चला गया है, इस हादसे का जिम्मेदार कौन है। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित कार्य के ठेकेदार पर कार्रवाई हो और भविष्य में ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए। यदि कहीं कोई लाइन का फाल्ट ठीक करना है तो विभागीय परमिशन लेकर किया जाए, जिसमें जरूरत के अनुरूप बिजली सप्लाई भी बंद करनी होती है।
डीसी के समक्ष नागरिकों ने आधार कार्ड में नाम ठीक कराने, पुलिस कार्रवाई करवाने, परिवार पहचान पत्र में आय दुरुस्त करवाने के अलावा पर्याप्त पेयजल मुहैया कराने, सीवरेज लाइन खुलवाने आदि समस्याएं रखी, जिस पर डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए। इस दौरान नगराधीश विपिन कुमार, डीडीपीओ आशीष मान, उप निदेशक कृषि विभाग डॉ. विनोद सांगवान, नगर परिषद ईओ राजाराम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।