Bhiwani News : आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का समापन

0
51
Bhiwani News : आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का समापन
एनएसएस शिविर के समापन पर प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते महाविद्यालय स्टाफ सदस्य।

(Bhiwani News) भिवानी। आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का समापन एक शानदार समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी रंजना बुवानीवाला ने छात्राओं को संबोधित करते हुए एन.एस.एस. के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को समाज सेवा के प्रति प्रेरित करता है और उन्हें नेतृत्व, संचार कौशल, तथा समस्या समाधान की कला सिखाता है।

एन.एस.एस. युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी का अहसास कराता है

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अलका मित्तल ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि एन.एस.एस. युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी का अहसास कराता है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए उन्हें तैयार करता है।
इस दौरान स्वयंसेविकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिससे सभी उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम की शुरुआत माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई।

शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली स्वयंसेविकाओं को सम्मानित किया गया। अंजलि शर्मा और प्रियंका को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका का पुरस्कार मिला, जबकि ईशु को सर्वश्रेष्ठ रिपोर्टर, शीतल को सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफर, और गरिमा, नैना तथा कोमल को सर्वश्रेष्ठ वीडियोग्राफी के रूप में सम्मानित किया गया। इसके अलावा, अनुष्का और मुस्कान को बेहतरीन एंकरिंग के लिए पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के अंत में, महाविद्यालय की प्राचार्या ने एन.एस.एस. कोऑर्डिनेटर डॉ. निशा शर्मा और दोनों यूनिटों के अधिकारियों डॉ. दीपू सैनी, डॉ. सुनंदा, डॉ. नूतन शर्मा एवं डॉ. निधि बुरा को शिविर की सफलता के लिए बधाई दी।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : घायल जानवर को नजरअंदाज करने की बजाए गौ रक्षा दल भिवानी को करे सूचित : संजय परमार