Bhiwani News : सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ हुआ समापन

0
71
Bhiwani News : सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ हुआ समापन
सात दिवसीय एनएसएस शिविर के समापन पर मुख्यअतिथि को स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत करते विद्यालय प्राचार्य व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी।
  • विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण है एनएसएस जैसी गतिविधियां : बीईओ सांगवान

(Bhiwani News) भिवानी। गांव बजीणा स्थित पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जारी सात दिवसीय एनएसस शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। शिविर के समापन समारोह मे तोशाम के खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार सांगवन व बीआरपी अरूण कुमार ने शिरकत की।

कार्यक्रम में मंच का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता रमेश कुमार रोहिल्ला ने किया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत प्राचार्य अनुप सिंह पुनिया व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुमेर सिंह ने किया। वही बच्चों ने भी आए हुए अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत गाया व नृत्य, रंगोली सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

एनएसएस शिविर जैसी गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण

इस दौरान कक्षा 5वीं के छात्र विनीत के मनमोहक नृत्य को खूब सराहा गया। खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार सांगवान ने कहा कि एनएसएस शिविर जैसी गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है। एनएसएस शिविर में विद्यार्थियों को समाज की वास्तविक समस्याओं को समझने और हल करने में सक्रिय भाग लेने का अवसर मिलता है।

यह उन्हे समाज की सेवा के महत्व को समझने में मदद करता है। इसके अलावा शिविर में विद्यार्थियों को सीखने और अभ्यास करने का अवसर भी मिलता है, जिससे उनमें नेतृत्व की भावना का विकास होता है। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य अनुप सिंह पुनिया व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुमेर सिंह अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीआरपी अरूण कुमार, प्रवक्ता अजय कुमार, ईएसएचएम विजय कुमार, प्रिंस, राजेश, पवन कुमार, मंजूबाला, किरण देवी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित एनएसएस स्वयं सेवक भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : गौ किसान समृद्धि ट्रस्ट ने भागवत गीता पढ़ो-पढ़ाओ अभियान का किया श्रीगणेश