(Bhiwani News) भिवानी। युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर मे श्रीकृष्ण छठी पूजन महोत्सव के तहत संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। सात दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरूआत रविवार को भव्य कलश यात्रा से की गई।

इस दौरान 1100 महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य यजमान के तौर पर मनोज दीवान, सरिता दीवान, अमित गोयल रीतू गोयल पहुंचे। कलश यात्रा स्थानीय पुष्प वाटिका से शुरू होकर हनुमान जोहड़ी धाम पर संपन्न हुई। जिसमें 1100 महिलाओं ने सिर पर कलश रखकर शहर के मुख्य मार्गो से भक्ति गीतों पर नाचते-गाते हुए कथा स्थल तक पहुंची। कलश यात्रा का महत्व बताते हुए बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि सिर पर कलश रखने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा पवित्र व निर्मल होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे भक्तों पर भगवान की विशेष कृपा होती है। कलश यात्रा में तीनों देव ब्रह्मा, विष्णु व महेश के साथ-साथ 33 कोटि देवी-देवता स्वयं कलश में विराजमान होते हैं। कथा का वाचन करत हुए श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर साध्वी शक्तिपुरी जी महाराज ने कहा कि विश्व में सभी कथाओं में श्रीमद्भागवत कथा श्रेष्ठ मानी गई है। क्योंकि जिस जगह यह कथा होती है, वो जगह तीर्थ कहलाती है। उन्होंने कहा कि कथा सुनने वाले पापों से मुक्त होकर मनोवांछित फल के भागीदार बनते है। कथावाचिका ने कहा कि भागवत कथा भगवान श्रीकृष्ण के मुख की वाणी है, जिसमें उनके अवतार से लेकर कंस वध के प्रसंग का उल्लेख होने के साथ ही व्यक्ति के जीवन में इसकी महत्ता के बारे में भी बताया गया है। इस अवसर पर पुजारी ध्यानदास महाराज, समाजसेवी रमेश सैनी, कुमुत रंजन, दिनेश, संतलाल, कृष्ण पुरी, सुशील गुप्ता, प्रमोद शर्मा, बबलू जांगड़ा, महेश, विक्की, नरेंद्र सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Bhiwani News : अधिवक्ताओं ने 14 सितंबर तक बढ़ाई हड़ताल